Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर स्मार्ट सिटी में ठेले, ऑटो व थड़ी वालों को दुकानो के आगे से हटवाएं : बंसल

अजमेर स्मार्ट सिटी में ठेले वालो, ऑटो चालको व थड़ी वालों को दुकानो के आगे से हटवाएं : बंसल

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह निर्वाण, मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल, संरक्षक ओम प्रकाश टांक, सलाहकार जोधा टेकचन्दानी, एडवोकेट लीलाराम सीरनानी, जशन वरलानी, मानमल गोयल, महासचिव रमेश लालवानी एवं अन्य ने बताया कि व्यापारियों की दुकानो के आगे ऑटो चालक, रिक्शा वाले, थड़ी वाले, ठेले वाले आकर खड़े हो जाते है, इससे दुकानदारो के व्यवसाय पर वितरीत प्रभाव पड़ता है, साथ ही यातायात भी बाधित होता है। महासंघ से जुड़े बाजार दरगाह बाजार, कावंडस पुरा, मदार गेट, सेन्ट जोन्स मार्केट, नला बाजार, देहली गेट धान मण्डी, देहली गेट, गंज आदि क्षेत्रो मे दुकानो के आगे रिक्शे वाले, ई रिक्शा, थड़ी, ठेलेवाले आकर खड़े हो जाते है और उनको वहां से जाने के लिए कहने पर लड़ने और झगड़ा करने पर उतारू हो जाते है। ठेले वालो द्वारा मार्ग अवरुद्ध करने और दुकानो के सामने से नही हटने और झगडा करने की बात कही। 

महासंघ के पदाधिकारियों अध्यक्ष महेन्द्र बंसल, टीकमदास अगनानी, राजेन्द्र सिंह निर्वाण, उपाध्यक्ष अशोक दुल्हानी मामा, होतचन्द सीरनानी, किशोर टेकवानी, पुखराज जंगम, नीरज नन्दा, राजेश गोयल, विजय निचानी सहित अन्य ने अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट चेयरमेन, जिलाधीश अजमेर डॉ.भारती दीक्षित, नगर निगम की महापौर ब्रजलता हाडा, आयुक्त सुशील कुमार और अन्य सम्बंधित अधिकारियों से मांग की है कि स्मार्ट सिटी में संकरे मार्ग के बाजारो में ऑटो रिक्शा चालको का एक तरफा प्रवेश उनके खडे रहने के स्थान निश्चित करने और ठेले वालों को चलते फिरते सामग्री का बेचान करने के लिए पाबन्द करने और दुकानो के आगे थड़ी आदि को भी नही लगने देने, बाजारो से खाना बदोशो को खदेड़ने की कार्यवाही शीघ्र से शीघ्र करवाने की व्यवस्था करवाने की मांग की है। सोमवार को इसी प्रकार दरगाह बाजार क्षेत्र में थड़ी लगाने वालो में बहुत मारपीट भी हो गई और उससे पूर्व भी दुकानदारो और ठेले व आटो वालो व थड़ी वालो में इस प्रकार की वारदात होती रहती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ