अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक दरसी सुमन रत्नम, सुनिल कुमार यादव एवं अभिषेक कुमार सिंह ने सोमवार शाम कलेक्ट्रेट स्थित कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने उन्हें मीड़िया कंट्रोल सेन्टर, सोशल मीडिया सेन्टर, सीविजिल एप, 1950 एवं अन्य कंट्रोल रूम की जानकरी दी। व्यय पर्यवेक्षकों ने निर्देश दिए कि इन फोन नम्बर्स व एप का ज्यादा प्रचार किया जाए। इन माध्यमों से आने वाली शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण किया जाए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह, मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी श्री भानु प्रताप सिंह गुर्जर सहित अन्य उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ