Ticker

6/recent/ticker-posts

ई-वेस्ट संग्रहण प्रारंभ

पर्यावरण, स्वास्थ्य की रक्षा के लिए आवश्यक

ई-वेस्ट संग्रहण प्रारंभ

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा शास्त्री नगर क्षेत्र में  लायन सदस्यो ने विभिन्न स्थानों से ई-वेस्ट के रूप में दो बड़े टीवी, एक वॉशिंग मशीन,माउस, कीबोर्ड, डीवीडी प्लेयर , कई रिमोट, जूसर ग्राइंडर  आदि एकत्रित किए । साथ ही क्षेत्रवासियों को ई-वेस्ट कलेक्शन में और सहयोग देने के लिए कहा गया व उन्हें धन्यवाद दिया । 

एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि लायंस इंटरनेशनल के प्राइम प्रोग्राम ई वेस्ट के समुचित निस्तारण कार्यक्रम के तहत लायन सदस्यो ने अनुपुयोगी , खराब, एवम् टूटे फूटे इलेक्ट्रॉनिक आइटम एकत्रित करने का अभियान चलाया । साथ ही लोगो को पर्यावरण सरंक्षण, स्वास्थ्य की रक्षा, शारीरिक नुकसान से बचाव के लिए जागरूक किया कि इन बेकार पड़े इलेक्ट्रॉनिक आइटम को उचित निस्तारण के लिए हमे देवे । इसी क्रम में भजन गंज क्षेत्र में जाकर क्लब सदस्यो ने विभिन्न स्थानों से ई-वेस्ट के रूप में माइक्रोवेव, कई तरह के चार्जर, कीबोर्ड, माउस ,वीडियो गेम, छोटी सेल, कई तरह के तार, केबल तार आदि एकत्रित किए । साथ ही क्षेत्रवासियों को ई-वेस्ट कलेक्शन में सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया। 

इस कार्य में लायन अंशु बंसल, लायन जागृति केवलरमानी, लायन ममता विश्नोई, लायन विनिता सिंह, लायन राजकुमारी पांडे, लायन अभिलाषा विश्नोई सहित अन्य का सहयोग रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ