Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मीडिया सेन्टर का निरीक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मीडिया सेन्टर का निरीक्षण

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए संचालित एकीकृत नियन्त्राण कक्ष का सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भारती दीक्षित द्वारा निरीक्षण किया गया। 

जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भारती दीक्षित ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए एकीकृत नियन्त्राण कक्ष की स्थापना की गई है। कलेक्ट्रेट परिसर के जिला निर्वाचन कार्यालय में एकीकृत नियन्त्राण कक्ष चैबीसों घण्टे संचालित है। यहां मीडिया सेन्टर, टोल फ्री नम्बर कक्ष, सी-विजिल नियन्त्राण कक्ष, सोशल मीडिया सेन्टर तथा जिला सम्पर्क केन्द्र एक ही छत के नीचे कार्यरत है। 


उन्होंने बताया कि एकीकृत कक्ष की व्यवस्थाएं निरीक्षण के दौरान सही पाई गई। मीडिया सेन्टर पर स्थानीय तथा राज्य स्तरीय केबल चैनलों पर चैबीसों घण्टे निगरानी रखी जा रही है। यह कार्य विशेष सतर्कता से करने के निर्देश प्रदान किए गए। सोशल मीडिया पर भी लगातार नजर रखी जा रही है। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफाॅम के लिए डेडीकेटेड टीमें कार्य कर रही है। इन माध्यमों पर आचार संहिता की पालना सुनिश्चित की जा रही है। 

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जिला स्तरीय सम्पर्क केन्द्र 1950 तथा टोल-फ्री नम्बर पर दर्ज शिकायतों को तत्काल सम्बन्धित प्रकोष्ठ को भेजी जाए। साथ ही नागरिकों द्वारा की गई पूछताछ का भी दस्तावेजीकरण आवश्यक रूप से किया जाए। सीविजिल एप पर प्राप्त आॅनलाईन शिकायतों केा 100 मिनट में निस्तारित करना सुनिश्चित हो। जिला निर्वाचन कार्यालय का भी अवलोकन किया गया। यहां किए जा रहे कार्यो के लिए पूरी टीम की सराहना की। 

टोल फ्री नम्बरों का नागरिक कर सकते है उपयोग

उन्होंने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए मतदाताओं के लिए सुविधा केन्द्र की स्थापना, अभाव अभियोगों का नियमित पंजीकरण एवं निराकरण तथा आचार संहिता की पालना के प्रयोजनार्थ बहुउद्देशीय नियन्त्राण कक्ष की स्थापना जिला निर्वाचन कार्यालय कलेक्ट्रेट में की गई। नागरिक यहां चैबीसों घण्टे सम्पर्क कर सकते है। नियन्त्राण कक्ष के टोल फ्री नम्बर 1800-1800-177, 1800-1800-277 तथा 1800-1800-377 है। आमजन को यहां सम्पर्क कर चुनाव सम्बन्धी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। 

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र सिंह, मीडिया प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी भानू प्रताप सिंह गुर्जर, सोशल मीडिया प्रकोष्ठ के सहायक प्रभारी अधिकारी मंयक राज गुर्जर उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ