Ticker

6/recent/ticker-posts

दीदी कृष्णा कुमारी का सूर्यनगरी में भव्य स्वागत, सत्संग आज

साधू वासवाणी मिशन पुणे की दीदी कृष्णा कुमारी का सूर्यनगरी में भव्य स्वागत, सत्संग आज

जोधपुर (अजमेर मुस्कान)।
साधु वासवानी मिशन पुणे द्वारा राजस्थान के विभिन्न शहरों में आध्यात्मिक ज्ञान, सतसंग और संस्कार का आयोजन दीदी कृष्णा कुमारी के सानिध्य में किया जा रहा है। इसी क्रम में मिशन की गादीपति संत कृष्णा कुमारी दीदी सूर्यनगरी बुधवार शाम को पहुंची। उनका भव्य स्वागत हरिओम नगर में गाजे बाजे के साथ किया गया। यहा समाज बड़ी संख्या में समाज बंधुओं ने स्वागत किया। शाम को सत्संग संध्या आयोजित हुई। उनके साथ प्रसिद्ध सिंधी गाइका काजल चंदीरामानी भी भजनों की प्रस्तुति दी। 

इस अवसर पर डॉक्टर रेखा धनकानी, कृष्णा खानचंदानी, लाल पारवानी सहित कई लोगों ने माला पहनाकर, गुलदस्ते भेंट किए। समाजसेवी जुगल हरवानी ने बताया कि  सिंधी समाज के भामाशाहों, पंचायतों और संस्थाओं द्वारा किया जा रहा है, सूर्यनगरी जोधपुर में प्रथम बार आयोजित किया जाएगा।  चो हा बोर्ड स्थित सिंधु नामदेव महल में आज 12 अक्टूबर को शाम साढ़े पांच बजे सत्संग, कीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यहां स्वागत समारोह भी किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ