Ticker

6/recent/ticker-posts

दाहरसेन स्मारक राष्ट्र भक्ति की प्रेरणा का केन्द्र - दीदी कृष्णा

दाहरसेन स्मारक राष्ट्र भक्ति की प्रेरणा का केन्द्र - दीदी कृष्णा

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक देशभर में युवा पीढ़ी के लिए राष्ट्र भक्ति का प्रेरणा केन्द्र बना हुआ है, जहां पर न सिर्फ महाराजा दाहरसेन की मूर्ति स्थापित है बल्कि 1857 से 1947 तक के स्वतंत्रता आंदोलन में बलिदान हुए वीर महापुरूष राणा रतन सिंह, हेमू कालाणी व रूपलो कोल्ही की भी मूर्ति स्थापित है। यह विचार साधु वासवानी मिशन पुणे दादा जश्न वासवाणी व साधु टी.एल. वासवाणी की शिष्या दीदी कृष्णा ने महाराजा दाहरसेन स्मारक का अवलोकन कर कहें।

दीदी कृष्णा ने कहा कि स्मारक पर हिंगलाज माता का पवित्र मंदिर संतों महात्माओं की मूर्तियां व सिन्धु संग्रालय का अदभुत संगम है। उन्होने सिन्ध के नक्शे पर रक्षा सूत्र बांधकर सिन्ध मिलकर अखण्ड भारत बनने की भी प्रार्थना की। इस अवसर पर भारतीय सिन्धु सभा के राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी व समिति के कंवल प्रकाश किशनानी ने महाराजा दाहरसेन का जीवन परिचय, फोल्डर, मूर्ति भेट व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। उनके साथ आए गुलशन दीदी, राजेश आईदासाणी, अन्तर्राष्ट्रीय सिंधी गायिका काजल चंदीरामाणी, दुषिका आडवाणी, गुलशन डूडाणी, जोगन जेठाणी, सुधामा कुकरेजा, मंजू निचाणी ने भी दर्शन किए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ