Ticker

6/recent/ticker-posts

सी-विजिल एप से आमजन कर सकेंगे आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत

सी-विजिल एप से आमजन कर सकेंगे आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत

जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भारती दीक्षित की प्रेस काॅन्फे्रस

प्रत्याशी अधिप्रमाणित विज्ञापन ही मीडिया में दे सकेंगे

आदर्श आचार संहिता की करवाई जाएगी सख्ती से पालना

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भारती दीक्षित ने कहा कि विधानसभा चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में करवाए जाएंगे। आदर्श आचार संहिता की सख्ती से पालना होगी। आमजन सी-विजिल एप के माध्यम से आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं। इस शिकायत पर मात्रा 100 मिनट में कार्यवाही होगी। चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को मीडिया में दिए जाने वाले विज्ञापन जिला स्तरीय कमेटी से अधिप्रमाणित करवाने होंगे। 

जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भारती दीक्षित ने बुधवार को पत्राकार वार्ता में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आठों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव की तैयारियों पूरी कर ली गई हैं। चुनाव में आदर्श आचार संहिता की अक्षरशः सख्ती से पालना होगी। चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में कराए जाएंगे। जिला पुलिस अधीक्षक श्री चूनाराम जाट ने पुलिस की ओर से किए जा रहे इंतजामों की जानकारी दी। 

सी-विजिल एप से 100 मिनट में होगी कार्यवाही

जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भारती दीक्षित ने बताया कि अगर आमजन को  चुनाव में कहीं शराब या धन बंटते दिखती है, वोटर्स को ले जाने के लिए वाहन लगे हों या कोई फेक या पेड न्यूज दिखाई दी है तो सी विजिल एप पर शिकायत पर जिला निर्वाचन विभाग महज 100 मिनट में कार्यवाही कर देगा। आमजन को सिर्फ एक फोटो या विडियो बना कर चुनाव आयोग के सी विजिल एप पर डालना है। निर्वाचन विभाग तुरंत हरकत में आएगा और कार्यवाही शुरू हो जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भारती दीक्षित ने आमजन से अपील की है कि आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में सी विजिल एप के माध्यम से शिकायत करें। तुरंत कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने बताया कि सी विजिल एप पर आम नागरिक पेड न्यूज, हथियारों का प्रदर्शन, मतदाताओं को प्रलोभन के लिए  निःशुल्क उपहारों का वितरण, मतदाताओं को परिवहन साधनों से वोट डालने ले जाना, फेक न्यूज, डराना- धमकाना,सार्वजनिक प्रोपर्टी पर विज्ञापन, धन वितरण, हेट स्पीच, सांप्रदायिक भाषण एवं शराब व नशीले पदार्थ का वितरण सम्बन्धित शिकायत कर सकते है।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता के चाहने पर तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। ऐप पर फोटो या वीडियो अपलोड करना होगा। शिकायतकर्ता को यह भी लिखने की जरूरत नहीं होगी कि वह कहां है। यानी इस ऐप के जरिए मतदाता भी चुनाव में निगरानी रख सकते हैं। ऐप के माध्यम से मतदाता फोटो और वीडियो के साथ जहां गड़बड़ी हो रही हो उस स्थान की लोकेशन स्वतः अटेच रहेगी और विवरण लिखकर पूरी जानकारी उपलब्ध करवा सकते हैं।

ऐसे काम करता है यह ऐप

जागरूक नागरिकों के लिए सिटीजन विजिल एप है। इसके मोनिटर और इन्वेस्टीगेशन संस्करण निर्वाचन कार्यो में नियोजित अधिकारियों द्वारा पर्यवेक्षण एवं जांच कार्य के लिए किया जा रहा है। यह एप एंड्राॅयड और आईओएस दोनों प्लेटफाॅर्म पर उपलब्ध है। एंड्राॅयड यूजर इसे गूगल प्ले स्टोर से और एपल यूजर एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इंस्टाॅल करने पर कैमरा, लोकेशन, आॅडियो और फाइल्स एक्सेस करने की अनुमति मांगी जाती है। इसके बाद भाषा चुनने का विकल्प मिलता है । इस एप में झूठी शिकायत रोकने के लिए लाईव फोटो,वीडियो,  एवं आॅडियो भेजने की सुविधा दी गई है। निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव के लिए यह एप प्रभावी भूमिका निभाएगा। 

जिले में है 1966986 मतदाता

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि  द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तिम प्रकाशन के अनुसार जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1966986 मतदाता है। 

जिले के कुल 1966986 में से 1000758 पुरूष एवं 966230 महिला मतदाता है। विधानसभा क्षेत्रा किशनगढ़ के कुल 279994 में से 144089 पुरूष तथा 135905 महिला मतदाता है। विधानसभा क्षेत्रा पुष्कर के कुल 250433 में से 128296 पुरूष तथा 122137 महिला मतदाता है। विधानसभा क्षेत्रा अजमेर उत्तर के कुल 208291 में से 104664 पुरूष तथा 103627 महिला मतदाता है। विधानसभा क्षेत्रा अजमेर दक्षिण के कुल 209182 में से 104627 पुरूष तथा 104555 महिला मतदाता है। विधानसभा क्षेत्रा नसीराबाद के कुल 232123 में से 118481 पुरूष तथा 113642 महिला मतदाता है। विधानसभा क्षेत्रा ब्यावर के कुल 256500 में से 130496 पुरूष तथा 126004 महिला मतदाता है। विधानसभा क्षेत्रा मसूदा के कुल 270572 में से 138064 पुरूष तथा 132508 महिला मतदाता है। विधानसभा क्षेत्रा केकडी के कुल 259891 में से 132039 पुरूष तथा 127852 महिला मतदाता है। 

उन्होंने बताया कि अन्तिम प्रकाशन में एकीकृत अजमेर में कुल 1240 मतदान लोकेशन पर 1937 मतदान केन्द्र हो गए है। जिले में 287 मतदान लोकेशन शहरी क्षेत्रा में तथा 953 मतदान लोकेशन ग्रामीण क्षेत्रा में स्थित है। विधानसभा क्षेत्रा किशनगढ़ में 268, पुष्कर में 241, अजमेर उत्तर में 194, अजमेर दक्षिण में 184, नसीराबाद में 229, ब्यावर में 276, मसूदा में 278, केकडी में 267 मतदान केन्द्र हैं। 

स्वीप गतिविधियों से बढ़ी जागरूकता

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा लगातार स्वीप गतिविधियोें के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। अजमेर जिले के नवाचार वोट वृक्ष को निर्वाचन आयोग द्वारा भी सराहा गया है। इसी तरह सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्वीप गतिविधियों हो रही हैं। नए मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करने के लिए वोटिंग बैंड बांधें जाएंगे। इसी तरह 80 वर्ष से अधिक उम्र व 40 प्रतिशत से ज्यादा दिव्यांग मतदाता अगर चाहें तो होम वोटिंग की सुविधा भी रहेगी। 

संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर रहेगी नजर

 उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर भी पूरी नजर रखी जा रही है। जिला पुलिस अधीक्षक श्री चूनाराम जाट ने बताया कि पूरे जिले में सैकड़ों लोगों को पाबंद किया गया है। जिले में प्रवेश के सभी रास्तों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। अवैध शराब व मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए कार्यवाही की जा रही है।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र सिंह, मीडिया प्रकोष्ठ के प्रभारी भानु प्रताप सिंह गुर्जर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ