अजमेर (अजमेर मुस्कान) । कोटड़ा स्थित शुभदा में विशेष पूजा करते हुए "नि:शक्त की शक्ति पूजा" का आज फील माई स्पेशल एबिलिटी थींम के साथ माता के तीसरे नवरात्र की शुरुआत हुई । साथ ही माता की पूजा व आरती की गई एवम् मिष्ठान का भोग लगाया। नवरात्र के पावन अवसर पर शुभदा के विशेष बच्चों के साथ माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मां चंद्रघंटा माता की आरती की जिसमें लायंस क्लब के प्रांतीय सभापति लायन राजेंद्र गांधी व लायन आभा गांधी भी शामिल हुए।
आरती के पश्चात समेकित (इंक्लूजन) एजुकेशन के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के साथ सामान्य बच्चों ने गरबा डांस किया । साथ ही विभिन्न मनोरंजक खेल खेले एवम् पुरस्कार जीते, जिसमें प्रथम स्थान चारवी, द्वितीय स्थान रूद्र प्रिया, उन्नति व राजविका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही जीते हुए सभी बच्चों को शुभदा की संस्थापिका साधना सेन ने सराहना करते हुए उपहार दिए । साथ ही सभी का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में विशेष बच्चों द्वारा बनाएं आर्ट एंड क्राफ्ट की वस्तुओं का प्रदर्शन किया। जिसे देखकर आए हुए सभी अतिथियों ने बच्चों की सराहना की तथा महेश्वरी स्कूल की इंचार्ज सरिता व रश्मि को शुभदा संस्था के रेशम भागचंदानी ने बच्चों की दिव्यंका के बारे में जानकारी दी और बताया कि इन बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़े रखने के लिए संस्था ऐसे आयोजन करती है । कार्यक्रम में संस्था परिवार के सुप्रभा हितेश रेखा मंशा विमल पिंटू सपना अंजलि ज्योति विनीता पिंकी ने सहयोग किया ।
0 टिप्पणियाँ