Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री झूलेलाल मंदिर में में असुचंड महोत्सव शुरू

श्री झूलेलाल मंदिर में में असुचंड महोत्सव शुरू

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
श्री झूलेलाल मन्दिर वैशाली नगर अजमेर में श्री झूलेलाल सेवा मंडली द्वारा 15 से 17 अक्टूबर तक तीन दिवसीय "असुचंड महोत्सव" बड़े धूम धाम से मनाया जा रहा है जो आज रविवार से प्रारंभ हुआ ।

मन्दिर के अध्यक्ष प्रकाश जेठरा ने बताया कि इस अवसर पर रविवार को सुबह 9 बजे धार्मिक महोत्सव का शुभारंभ मंदिर में धर्मध्वजा फहराकर किया गया । मंदिर के महासचिव ईश्वर दास जेसवानी द्वारा श्री झूलेलाल जी की पूजा अर्चना कर भजन गाए गए सांय 6.30 बजे दीपदान के साथ महाआरती शंकर टिलवानी, जयप्रकाश मंघाणी, खुशीराम ईसरानी, महेंद्र कुमार तीर्थानी, गोविंदराम कोडवानी, वासुदेव गिदवानी, भेरूमल शिवनानी, ओमप्रकाश शर्मा, रमेश रायसिंघानी, राम भगतानी द्वारा की गई । 

सोमवार को असुचंड के दिन शाम 6:30 बजे से मशहूर महेश भगत एंड पार्टी द्वारा शानदार भजनों एवम् पंजड़ो का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा । पवित्र महाज्योत झूलेलाल सेवा मंडली परिवार द्वारा प्रज्वलित की जाएगी । उसके बाद पल्लव प्रार्थना व छेज लगाई जायेगी । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ