Ticker

6/recent/ticker-posts

35 हजार किमी की साइकिल यात्रा पर निकले आशुतोष, यात्रा का उद्देश्य भारत की एकता

35 हजार किमी की साइकिल यात्रा पर निकले आशुतोष, यात्रा का उद्देश्य भारत की एकता

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
  पूरे भारत को एकता के सूत्र में बांधने के उद्देश्य से साइकिल भ्रमण पर कर्नाटक के बेल्लूर से आशुतोष बालूर निकले है। बालूर का मंगलवार को अजमेर पहुंचने पर अजमेर साइकिल कम्युनिटी द्वारा माला पहना कर स्वागत किया गया । 

प्रवक्ता राजेंद्र गांधी ने बताया कि आशुतोष कर्नाटक के बेलूर से करीब 204 दिन पूर्व रवाना हुए थे और 7000 किलोमीटर की यात्रा कर आज अजमेर पहुंचे। वे पूरे भारतवर्ष का भ्रमण ढाई साल में करेंगे जोकि 35000 किलोमीटर लगभग का हैं । आशुतोष  साइकिल पर यात्रा करते हुए देश की एकता एवं अखंडता के लिए एक निराला संदेश दे रहे हैं। साथ ही वे यात्रा के दौरान देश के विभिन्न राज्यों के समाजों एवं संस्कृति को समझ कर देश की एकता व अखंडता का संदेश देकर जागरूक कर रहे हैं । जीवन में अपने लक्ष्य को हासिल करना है और जीवन में क्या- क्या कार्य आपको अनिवार्य रूप से करने हैं। उनको तय करना हैं । उन्होंने जीवन का सार समझाते हुए कहा कि जीवन में व्यक्ति को तीन चीज बहुत जरूरी लगती है । पहला प्रेम, दूसरा आराम और तीसरा अपना नाम । उन्होंने उपस्थित जनों को कहा कि हमें सबसे पहले एक अच्छा इंसान बनना है उसके बाद में हमें हमारी कामनाएं को पूरा करना है। आशुतोष ने इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस से पीएचडी कर रखी हैं एवं दो पुस्तक लिख रहे हैं। कम्युनिटी के अध्यक्ष ललित नागरानी ने आशुतोष को इस कार्य के लिए बधाई दी एवं आभार व्यक्त किया । 

इस अवसर पर बिमला नागरानी, ललित नागरानी, जैकी खाँनचन्दानी, राकेश भागवानी, सलीम, राकेश भाटी, रइस, राजेंद्र गांधी, अमित दादलानी सहित अन्य मौजूद थे । उनका उत्साहवर्धन करते हुए अजमेर के अनेक साइकिलिस्ट उनके साथ साइकिल चलाते हुए अजमेर सीमा पार कराई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ