Ticker

6/recent/ticker-posts

एच के एच विद्यालय में मनाया वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह

एच के एच विद्यालय में मनाया वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
एच के एच विद्यालय में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह मनाया गया। समारोह का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि कमिश्नर म्यूनिसिपल कार्पोरेशन सुशील कुमार ने मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलन से किया गया। मनमोहक नृत्य द्वारा बालिकाओं ने मां सरस्वती की आराधना की। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन मोतीलाल ठाकुर, अध्यक्ष अजय ठाकुर, निदेशिका किरण ठाकुर, प्राचार्या मधु गोयल, प्रधानाध्यापिका रीना करना गणमान्य व्यक्ति एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
एच के एच विद्यालय में मनाया वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह

विद्यालय निदेशिका किरण ठाकुर ने विद्यालय में विभिन्न क्षेत्रों में संपन्न हुई मुख्य गतिविधियों एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक और विद्यार्थियों के साथ ही अभिभावकों के सहयोग से विद्यालय उन्नति के नए प्रतिमान स्थापित कर सकता है। विद्यालय प्रतिनिधि कुमारी दीपाली सागर कक्षा-12 विज्ञान संकाय ने सह-शैक्षणिक लक्ष्य पाराशर कक्षा-11 विज्ञान संकाय ने शैक्षणिक तथा कीर्ति आसवानी कक्षा-12 कला संकाय ने खेलकूद प्रतियोगिताओं एवं विभिन्न गतिविधियोें से अवगत करवाया।

एच के एच विद्यालय में मनाया वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह

इस अवसर पर गत सत्र में वार्षिक परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं तथा विभिन्न शैक्षणिक, सह-शैक्षणिक गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन एवं कर्तव्यनिष्ठता से कार्य करने के लिए विद्यार्थियों, षिक्षकों एवं कर्मचारीगणों को पुरस्कृत एवं सम्मानित करते हुए विशिष्ट अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि निरन्तर अनुशासित अभ्यास के द्वारा विद्यार्थी सफलता के प्रतिमान स्थापित कर सकते है और विद्यालय देश के निर्माण के लिए उन्हें श्रेष्ठ नागरिक बनाने में सहयोग करता है।

एच के एच विद्यालय में मनाया वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह

विशिष्ट पुरस्कारों की श्रेणी में कुसुम सोलंकी कला संकाय को स्वर्गीय रतन लाल ठाकुर मेमोरियल ट्रॉफी “राइजिंग स्टार ऑफ एच के एच“ निकिता रामनानी वाणिज्य संकाय “ऑल राउंडर बेस्ट स्टूडेंट माध्यमिक स्तर“ तथा उर्वशी वैष्णव ऑल राउंडर बेस्ट स्टूडेंट प्राथमिक स्तर के लिए स्वर्गीय आर एस शर्मा मेमोरियल ट्रॉफी प्रदान की गई।


गत सत्र में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए लक्ष्य पाराशर और में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए राधिका खंगारोत को स्वर्गीय मास्टर पार्थ अग्रवाल मेमोरियल ट्रॉफी प्रदान की गई। राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए खुशी आसवानी विज्ञान संकाय को ’बेस्ट साइंस प्रोजेक्ट’ के लिए सम्मानित किया गया। इण्डो-नेपाल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता रुद्राक्ष शर्मा को ’सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ तथा राघव ऐरी वर्मा को इसी प्रतियोगिता में रजत पदक और अंशु स्वामी को राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में कांस्य पदक प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया। इशल दाधीच को राज्य स्तरीय शतरंज प्रतिस्पर्धा में सिल्वर मेडल प्राप्त करने तथा राज्य  स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक के लिए दिव्यांश धनोपिया को रजत पदक के लिए दीपांशु जाजड़ा  कांस्य पदक के लिए कृष्ण प्रताप सिंह राठौड़ को सम्मानित किया गया। शैक्षणिक निदेषक आर.एस. शर्मा की स्मृति में ओमप्रकाश शर्मा द्वारा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए लक्ष्य पाराशर तथा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए कला वर्ग से राधिका खंगारोत, वाणिज्य वर्ग से वैष्णवी रामचन्दानी तथा विज्ञान वर्ग से पीयूष मित्तल को रूपये 1750-1750 राशि के चैक प्रदान किये गये।


सर्वश्रेष्ठ हाउस मास्टर अंजू यादव को ऑर्डिनेटर शालिनी शर्मा और कप्तान दीक्षिता वाधवानी, सर्वश्रेष्ठ अध्यापक प्राथमिक स्तर पर कोमल उत्तमचन्दानी, माध्यमिक स्तर पर सीमा विज, डेडीकेटेड स्टाफ निहित अग्रवाल और बेस्ट एंस्लरी स्टाफ चंदा को प्रमाण-पत्र व स्मृति-चिह्न से सम्मानित किया गया।


विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं की ऑर्केस्ट्रा टीम ने हारमोनियम, ढोलक, तबला ड्रम, वायलिन, गिटार व बांसुरी आदि वाद्य यंत्रों से सुमधुर सुर- लहरियाँ बिखेर कर समा बाँध दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा नर्सरी के नन्हें-मुन्नों ने कश्मीरी नृत्य “भूमरो भूमरो“पर थिरकते हुए दर्शकों का मन मोह लिया । कक्षा एच के जी और कक्षा-1 के बच्चों ने ’बुद्धु -सा मन’ नृत्य प्रस्तुत कर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।


प्रवृति प्रभारी ज्येति गोयल और नृत्य शिक्षक वीरेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन और समस्त शाला परिवार के सहयोग से प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों ने अरेबियन नाइट की कहानी “अलादीन का चिराग“ की संगीतमय प्रस्तुति से दर्शकों को जादुई दुनिया की सैर करते हुए परोपकार का संदेश दिया। माध्यमिक कक्षा के विद्यार्थियों ने “कहानी अनकही“ प्रस्तुति के द्वारा स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव को मनाते हुए शरण कौर, झलकारी बाई, दुर्गा भाभी जैसी वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि प्रस्तुत की, जिनके अपूर्व बलिदान को इतिहास के पन्नों में नाम तो नहीं मिला पर उनकी शहादत के बिना स्वतंत्रता की कहानी अधूरी है।


कार्यक्रम के अंत में भगवान झूलेलाल की आराधना में “दमा दम मस्त कलंदर “नृत्य प्रस्तुत करके बालिकाओं ने वातावरण को भक्तिमय कर दिया। कार्यक्रम का संयोजन प्रधानाध्यापिका रीना करना एवं प्रवृति प्रभारी ज्योति गोयल द्वारा किया गया ।

विद्यालय प्राचार्या मधु गोयल ने समस्त अतिथियों अभिभावकों, विद्यार्थियों एवं विद्यालय परिवार के समस्त सदस्यों को कार्यक्रम की सफलता पर धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

बेनामी ने कहा…
बहुत सुंदर संकलन बहुत बहुत धन्यवाद