Ticker

6/recent/ticker-posts

सेवा कार्यों के साथ फेलोशिप को भी बढ़ावा दे - ओसवाल

सेवा कार्यों के साथ फेलोशिप को भी बढ़ावा दे - ओसवाल

द्वितीय प्रांतीय केबिनेट मीटिंग संपन्न

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब की पूर्व इन्टरनेशनल डायरेक्टर एवम् अभय ओसवाल ग्रुप की चेयरमैन लायन अरुणा ओसवाल ने कहा कि लायन सदस्यो को सेवा कार्यों के साथ साथ भ्रातत्व भावना को बढ़ावा देने के लिए भी कार्य करना चाहिए । इससे एक दूसरे को जानने का अवसर तो मिलता ही हैं, अनुभव भी शेयर करने से नई नई जानकारी मिलती हैं । इसके लिए फेलोशिप टूर होने चाहिए । अरुणा ओसवाल लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 की द्वितीय प्रांतीय केबिनेट मीटिंग में जयपुर रोड स्थित राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के राजीव गांधी ऑडिटोरियम सभागार में बोल रही थी ।  

एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि लायंस क्लब अजमेर के अतिथ्य में आयोजित मीटिंग में विशिष्ठ अतिथि पूर्व अंतराष्ट्रीय निदेशक लायन वी के लाडिया थे । उपप्रांतपाल लायन श्यामसुंदर मंत्री भी मंचसीन थे । स्वागत उद्बबोधन क्लब अध्यक्ष लायन पी के शर्मा ने दिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतपाल लायन डॉ संजीव जैन ने की ।  मंच संचालन कार्यक्रम संयोजक एवम उपप्रांतपाल द्वितीय लायन रामकिशोर गर्ग ने किया । प्रथम सत्र में प्रांतीय सचिव लायन सुब्रमणि विश्वनाथन ने सचिवीय रिपोर्ट रखी । प्रांतीय कोषाध्यक्ष लायन नरेंद्र कच्छावा ने आय व्यय का ब्योरा पेश किया । लायन राजेंद्र अग्रवाल ने श्रीलंका फेलोशिप की जानकारी दी । लायन अनिल नाहर ने के बारे में विस्तार से बताया । लायन आशीष माथुर ने क्लब कांटेस्ट के बारे में बताया । जीएल कॉर्डिनेयर लायन निशांत जैन, जीएमटी कॉर्डिनेटर लायन जितेंद्र मित्तल, जीईटी कॉर्डिनेटर लायन प्रदीप मित्तल ने जानकारी दी । आभार पूर्व प्रांतपाल लायन सतीश बंसल ने किया । भोजनावकाश के पश्चात द्वितीय सत्र में संभागीय अध्यक्षों ने अपने अपने क्षेत्र की रिपोर्ट पेश की ।  तृतीय मीटिंग करने एवम् खेलकूद गतिविधियां अयोजित करने पर विचार किया गया । प्रांतीय सलाहकार लायन वी के त्रिवेदी ने अपने विचार रखे । पूर्व प्रांतपाल लायन ओ एल दवे ने द्वितीय मीटिंग की विवेचना प्रस्तुत की । 

कार्यक्रम में प्रांत के संभागीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष, केबिनेट मेंबर, माइक्रो केबिनेट , पूर्व प्रांतपालगण सहित लायन सदस्य मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ