Ticker

6/recent/ticker-posts

विधानसभा आम चुनाव : शस्त्र जमा कराने से उन्मुक्त रहेंगे 40 अनुज्ञापत्र धारक

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विधानसभा आम चुनाव-2023 के दौरान कानून व्यवस्था एवं लोकशान्ति बनाए रखने के सम्बन्ध में जिले के शस्त्र अनुज्ञापत्रधारियों द्वारा शस्त्र थाने में जमा कराने से छूट (उन्मुक्ति) के लिए प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के सम्बन्ध में जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक जिला मजिस्टे्रट डॉ. भारती दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विधानसभा आम चुनाव-2023 के अन्तर्गत शस्त्रों से जमा कराने से उन्मुक्ति चाहने के 43 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। इनमें से 40 प्रकरणों में शस्त्र जमा कराने से उन्मुक्ति प्रदान करने एवं 3 प्रकरणों में छूट प्रदान नहीं किए जाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट, अतिरिक्त जिला मजिस्टे्रट (शहर) परसा राम, उप विधि परामर्शी रामेश्वर सिंह लखावत, सहायक निदेशक अभियाजन विरेन्द्र सिंह राठौड़ उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ