Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वीप कार्यक्रम आयोजित


अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
विधानसभा क्षेत्र अजमेर दक्षिण के द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत अन्तराष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर उपलक्ष में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलाबबाड़ी  अजमेर में फिल्म शो से छात्रों को प्रोजेक्टर के माध्यम से ईवीएम वीवीपीएटी की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी गई। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग के एप्स जैसे वीएचए सक्षम के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया गया। 

इस अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने व ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की गई। अंत में प्रधानाचार्य के द्वारा छात्रों को शपथ भी दिलाई गई। साथ ही कहा कि मतदान अवश्य करे। अपने रिश्तेदारों, पड़ोसियों, मित्रों को भी मतदान करने के लिए कहें। यह हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ