अजमेर (अजमेर मुस्कान)। पुष्कर क्षेत्र के मतदान बूथों का रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित द्वारा निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने रविवार को पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के मतदान बूथों का निरीक्षण किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गनाहेड़ा में स्थापित दो मतदान बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। मौके पर उपस्थित बीएलओ द्वारा संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति के बारे में बताया गया। इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुष्कर के चार मतदाता बूथों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं पर विचार विमर्श किया गया। दिव्यांगों की सुविधा के लिए आवश्यकतानुसार रेम्प बनाने के निर्देश दिए गए। बीएलओ को प्राप्त आवेदनों के संधारण सही पाए गए।
इस अवसर पर पुष्कर के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी निखिल कुमार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी संदीप कुमार सहित अधिकारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ