Ticker

6/recent/ticker-posts

सेण्ड आर्ट से दिया मतदान का संदेश, जिला कलक्टर ने किया अवलोकन

सेण्ड आर्ट से दिया मतदान का संदेश, जिला कलक्टर ने किया अवलोकन

छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने पुष्कर में सेण्ड आर्ट के माध्यम से मतदान का संदेश देती कलाकृति का अवलोकन किया गया।


उपखण्ड अधिकारी निखिल कुमार ने बताया कि पुष्कर के सेण्ड आर्टिस्ट श्री अजय रावत के द्वारा नेशनल सेण्ड आर्ट पार्क स्थापित किया गया है। निर्वाचन आयोग की स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत मतदान जागरूकता के लिए यहां कलाकृतियों का निर्माण किया जा रहा है। जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने छोड़ो अपने सारे काम, पहले चला करें मतदान की थीम पर बनी कलाकृति का अवलोकन किया गया। साथ ही ईवीएम एवं वीवीपेट मशीन की सृजनाधीन कलाकृति के निर्माण की प्रक्रिया की जानकारी ली। भविष्य में मतदान जागरूकता से संबंधित अन्य कलाकृतियां भी बनाई जाएगी। इस कला श्रृंखला के माध्यम से पर्यटकों एवं तीर्थयात्रियों में मतदान के प्रति जागरूकता पैदा होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ