Ticker

6/recent/ticker-posts

शिक्षक सम्मान के साथ मतदान की अलख जगाई

शिक्षक सम्मान के साथ मतदान की अलख जगाई

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छातडी में शिक्षको को सम्मानित करने के साथ साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया । कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनों को मतदान करने एवम् अन्य को प्रेरित करने के लिए शपथ दिलाई गई । 

इस अवसर पर ईएलसी अभिमुखीकरण प्रशिक्षण के तहत  जिला मतदाता शिक्षा कमेटी अजमेर के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य रामविलास जांगिड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया । शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षको का सम्मान कर उन्हे माला पहनाकर श्रीफल देकर सम्मानित किया । पूर्व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी एवम् जिला मतदाता शिक्षा कमेटी की कार्यकारी सचिव दर्शना शर्मा ने शिक्षको को लोकतंत्र के इस पर्व मतदान को जोर शोर से मनाने का आह्वान किया ।  मीना शर्मा ने गुरू की महिमा बताते हुए एक गीत सुनाया “ मात पिता गुरू चरणों में प्रणवत बारम्बार “ सभी को सुनाया । ईएलसी के विभिन्न क्लबो निर्वाचन साक्षरता क्लब, चुनावी पाठशाला और  मतदाता जागरुकता मंच के बारे में बताया गया। जिला मतदाता शिक्षा कमेटी के सदस्य समीक्षा वर्मा एवम् सामाजिक कार्यकर्ता आभा गांधी ने भी विचार रखे । उन्होंने शिक्षको को देश के भविष्य का निर्माणकर्ता बताया । मंच संचालन ने किया । इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापकगण, शाला स्टाफ, क्षेत्रवासी एवम् विद्यार्थी मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ