हम अपना वोट जरूर देंगे इस संकल्प के साथ वोट वृक्ष की पत्तियां अपना संदेश देने लगी
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला कलेक्टर परिसर में शनिवार को मुख्य सचिव ऊषा शर्मा द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अजमेर जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे नवाचारों के अंतर्गत वोट वृक्ष का फीता काट कर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने इस वोट वृक्ष पर लगाए जाने वाली संकल्प पाती के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसके माध्यम से आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाता वोट देने का संकल्प लेंगे। उद्घाटन के अवसर पर जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ललित गोयल ने उपस्थित नव मतदाताओं को संकल्प पाती के लिए प्रेरित किया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र राठौड़ ने वोट वृक्ष के माध्यम से मतदाता जागरूकता का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि जिला परिसर में वोट वृक्ष की आकर्षक स्थापना की गई है। इस वोट वृक्ष पर मतदाताओं द्वारा संकल्प पाती से अपने मतदान को सुनिश्चित करने के लिए संकल्प लिया जा रहा है। यह संकल्प पातियां वोट वृक्ष की पत्तियों के रूप में दिखाई दे रही है। इस वोट वृक्ष पर अजमेर जिले का शुभंकर बसंता संदेश देता हुआ दिखाई पड़ रहा है। इसमें बसंता का संदेश- बसंता की मनुहार, वोट देवो नर-नार, के माध्यम से मतदान जागरूकता का कार्य किया जा रहा है।
वोट वृक्ष के उद्घाटन समारोह के अवसर पर मतदाता शिक्षा के जिला नोडल अधिकारी डॉ. राकेश कटारा , जिला समन्वयक रामविलास जांगिड़, कार्यकारी सचिव दर्शना शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। डॉ. रीना व्यास नोडल अधिकारी कॉलेज ईएलसी द्वारा निर्देशित वोट वृक्ष पर संकल्प पाती लिखने में सबसे पहले नए वोटर के रूप में राजकीय सावित्री महाविद्यालय की 22 पहली बार वोटर छात्राओं ने भाग लिया। इन्होंने अपने हाथ में अपना एपिक कार्ड लेकर आगामी चुनाव में वोट देने का संकल्प लेकर पाती को वोट वृक्ष पर फहराया।
बसंता की मनुहार
आगामी विधानसभा चुनाव में अजमेर जिले का शुभंकर बसंता पक्षी बनाया गया है। बसंता प्रवासकाल में बसंत ऋतु में अजमेर में पाया जाता है । इसकी लम्बाई 17 सेमी तक होती है रंग हरा होता है। इसका वैज्ञानिक नाम सिलिपोगोन हैमसेफालस है। यह हैमसेफालस प्रजाति का है । बसंत ऋतु में छोटा सा 50 ग्राम वजनी लाल सुनहरे सिर, पीली गर्दन, हरे रंग का ये पक्षी सक्रिय हो जाता है। जंतु जगत में बसंत ऋतु के आगमन की सूचना प्रचारित तथा ऋतुराज बसंत का स्वागत सबसे पहले यही पक्षी करता है। यह इस के लिए टुक टुक टुक टुक की मीठी आवाज निकालता है। इस पक्षी को ही अजमेर जिले का शुभंकर बनाकर बसंता की मनुहार, वोट देवो नरनार टैगलाइन बनाई गई है। इसकी सहायता से ही अजमेर जिले के सभी मतदाता अपनी मतदान सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।
रंग बिरंगी संकल्प पाती मतदान का संदेश देती नजर आती
संकल्प पाती विजिटिंग कार्ड के साइज का रंग-बिरंगा कार्ड है। इसे आकर्षक धागे की सहायता से वोट वृक्ष पर टांग दिया जाता है। इस संकल्प पाती के एक ओर अजमेर जिले का शुभंकर बसंता बना हुआ है, जो वोट की मनोहर करता दिखाई पड़ रहा है। साथ ही मतदाता इस पर अपना संकल्प स्केच पेन से लिखकर हस्ताक्षर करते हुए इसे वोट वृक्ष पर पत्ती के रूप में लगा देता है।
0 टिप्पणियाँ