Ticker

6/recent/ticker-posts

मतदान जागरूकता कार्यशाला में व्यापारियों ने दिए सुझाव

मतदान जागरूकता कार्यशाला में व्यापारियों ने दिए सुझाव

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणवीर सैनी के नेतृत्व में दिये सुझाव 

मतदान जागरूकता कार्यशाला में व्यापारियों ने दिए सुझाव

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
नगर निगम अजमेर द्वारा बुधवार को निगम परिसर में श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियो के साथ आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यशाला के कार्यक्रम में महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणवीर सैनी के नेतृत्व में भाग लेकर अनेक प्रकार के सुझाव दिये। 

महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि नगर निगम चुनाव, विधान सभा चुनाव और लोक सभा चुनावो की मतदाता सूचिया एक समान तैयार जानी चाहिये।मतदाता पहचान पत्रोें का उचित वितरण, मतदाताओं को पहचान पत्र नही मिलना, वोटर ऐप का उचित तरीके से कार्य नहीं करना, वरिष्ठ नागरिको को मतदान में आने वाली असुविधाओ के समाधान करवाने, राजनीतिक दलो के पदाधिकारियो एवं उनके बूथ मतदान केन्द्रो से उचित दूर पर बनवाने, मतदाता सूचियो से सम्बंधित कार्य पूर्णतः गैर राजनीतिक करवाने सहित अनेक अन्य सुझााव प्रदान करके उनके समाधान की मांग की। मतदाता जागरूकता कार्यशाला में व्यापारिक महासंघ का स्वास्थ्य अधिकारी बबीता सिंह ने सबका परिचय करवाते हुए व्यापारियों का अभिनन्दन किया और कार्यशाला को सफल बनाने व कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। डॉ. दर्शना शर्मा ने देश के लोकतंत्रात्मक व्यवस्था में व्यापारियों के योगदान की सराहना की। गरिमा भारद्वाज ने मतदाता से सम्बंधित ई ऐप के सम्बंध में बताया कि सक्षम ऐप,सी विजिल ऐप पर विकलांगो की सुविघा,मतदान में गडबडी की शिकायत अपनी पहचान बताकर अथवा अपनी पहचान छिपाकर दोनो के आपशन प्रदान किये गये है। भारद्वाज ने बताया कि शिकायत सीधे ऐप खोलकी कये जाने से ही वीडियो अथवा फोटो बनाकर ही की जा सकती है उससे ही रजिस्टर हो सकती है अन्यथा नही।रामनिवास जांगिड ने प्रदेश देश के लोकतंत्र की मजबूती के लिए वर्तमान एवं उपलब्ध परिस्थितियो के अनुसार की लोकतंत्र को मजबूत करने में सहयोग की अपील की। डॉ. राकेश कटारा ने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में अभिव्यक्ति की स्वमंत्रता की बात कहते हुए कहा कि अन्य प्रकार की शासन व्यवस्था में हमें बोलने का अधिकार भी नहीं मिलता। नगर निगम की उपायुक्त कीर्ति कुमावत ने सबको आभार व्यक्त करते हुए उनके द्वारा विक्रय किये जाने वाले सामान की पैकिंग पर पर मतदान अवश्य करने का चिन्ह लगवाने की अपील की।

इस अवसर पर महेन्द्र बंसल,रमेश लालवानी, शराफत हुसैन घोसी, किशोर टेकवानी, चितलेश बंसल, रणवीर सैनी, सुरेश तम्बोली सहित अन्य व्यापारी गण उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ