Ticker

6/recent/ticker-posts

बाजारों में दुकानो के आगे ठेले, ई रिक्शा, आटो रिक्शा खड़े किये जाने पर हो पाबन्दी : श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ

बाजारों में दुकानो के आगे ठेले, ई रिक्शा, आटो रिक्शा खड़े किये जाने पर हो पाबन्दी श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने ठेला, थड़ी, ई रिक्शा, आटो, नौकरो का जिला प्रशासन करवाये वेरीफिकेशन     

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारोयों ने जिला प्रशासन से दुकानो के आगे ठेले खड़े हो जाने, ई रिक्शा, आटो रिक्शा दुकानो के आगे खड़े कर देने के विरुद्ध जिलाधीश डॉ.भारती दीक्षित, नगर निगम के अन्य सम्बंधित अधिकारियों, जिला परिवहन अधिकारी और यातायात विभाग व पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट से शहर के अनेक स्थानो पर एक ही व्यक्ति के अनेक रिक्शा, ठेले, ई रिक्शा होने तथा नके द्वारा ठेका प्रथा पर अन्य लोगो से संचालित करवाने की उच्च स्तरीय जाचं करवाकर बाजारो से तथाा मार्ग से अतिक्रमण हटवाने के साथ साथ होने वाले अपराधो पर अंकुश लगवाने की मांग की है।

महासंघ के पदाधिकारियों ने मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल, संरक्षक ओम प्रकाश टांक, संतोष बर्मन, विधी सलाहकार लीलाराम सीरनानी, अध्यक्ष महेन्द्र बंसल, महासचिव रमेश लालवानी, होटल व्यवसाय से जुड़ी लत्ता भैरूमल बच्चानी, वरिष्ठ पत्रकार राजेश लालवानी, जशन वरलानी, मोइन खान, मितेश निचानी, अशोक दुल्हानी मामा, भागचन्द दौलतानी, दिलीप सामनानी, हरीश वतवानी, हरीश अगनानी सहित अन्य ने बताया कि पड़ाव बाजार, देहली गेट, सेन्ट जोन्स मार्कैट, डिग्गी चौक झूलेलाल मन्दिर, आगरा गेट, दरगाह बाजार, गंज सहित अन्य क्षेत्रो में ई रिक्शा, ऑटो रिक्शा चालको, ठेला चालाको, टैक्सी चालको, खानाबदोशो द्वारा अनेक प्रकार के अपराध पूर्व में भी किये जा चुके है। इसलिए महासंघ ने जिला प्रशासन से मांग की है कि अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने के क्रम में ठेला चालको, ई रिक्शा चालको, ऑटो रिक्शा चालको, व्यवयायिक नौकरो, घरेलू नौकरो आदि का पुलिस वेरीफिकेशन तत्काल प्रभाव से आवश्यक रूप से करवाया जाना चाहिये और ऐसे वाहनो को चलाने के लिए भी उनका मालिक ही अधिकृत किया जाना चाहिये। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ