Ticker

6/recent/ticker-posts

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया

जोधपुर (अजमेर मुस्कान)।
शहीद हेमू कालाणी चौराहे के पास स्थित सिंधु महादेव मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। सजावट से मंदिर कान्हा के रंग में रंगा रहा। हरे कृष्णा हरे रामा के जयघोष से माहौल भक्तिमय रहा। भक्तों ने भी परिवार सहित पूजा-अर्चना कर जन्मोत्सव की बधाई दी।

मंदिर में साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया गया। मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा, भक्तों ने परिवार समेत पहुंचकर कान्हा के दर्शन किए ।कान्हा की वेशभूषा में मंदिरों में पहुंचे छोटे बच्चे आकर्षण का केंद्र बने रहे। इसमें भगवान कृष्ण के बाल रूप से लेकर उनके पूरे जीवन को दर्शाया गया।इस दौरान भजन कीर्तन हुए। रात 12 बजे महाआरती और उसके बाद फलाहार भंडारा हुआ। 

फोड़ी मटकी

नन्हे कान्हा इस अवसर पर दही हांडी मटकी फोड़ कर बधाई दी। पूनम मोत़यानी, गंगा गोयल, अनु आवतानी, दीपा असी, सीमा कलवानी, कोमल सतवानी ,आशा, लीला गिदवानी, महिला मंडल द्वाराभजन कीर्तन करते हुए बड़ी धूमधाम से मनाया । भरत आवतानी ने बताया कि रात्रि 12 बजे श्री कृष्ण के मंदिर के पट खोल कर सैकड़ो श्रद्धालुओं ने दर्शन लाभ लेकर महाआरती व मटकी फोड़ कार्यक्रम में भाग लिया, आयोजन में लक्ष्मण खेतानी राम तोलानी मुरली गंगवानी पुजारी राम गुरनानी विवेक छुगानी, राजू सुथार लक्ष्मण शर्मा विकी मोटवानी रमेश जानियानी द्वारा सेवाएं रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ