Ticker

6/recent/ticker-posts

पर्यावरण सरंक्षण के लिए साइकिल पर भारत यात्रा पर निकला दंपती, अजमेर में स्वागत

पर्यावरण सरंक्षण के लिए साइकिल पर भारत यात्रा पर निकला दंपती

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जिले से पर्यावरण सुरक्षा के लिए साइकिल से भारत यात्रा पर निकले युवा दंपती सोमेन व लक्ष्मी विभिन्न राज्यों में 9 हजार किलोमीटर से अधिक का सफर पूरा करते हुए अजमेर पहुंचे।  दंपती ने इस वर्ष 26 जनवरी को साइकिल यात्रा शुरू की थी। वे बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब, जम्मू कश्मीर, लेह लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा से होकर राजस्थान में प्रवेश कर अलवर, जयपुर होते हुए अजमेर आए हैं । 

अजमेर साइकिलिंग कम्युनिटी के प्रवक्ता राजेंद्र गांधी ने बताया कि पर्यावरण सरंक्षण के उद्देश्य को लेकर साइकिल यात्रा पर निकले दंपती का आनासागर चौपाटी पर अजमेर साइकिलिंग कम्युनिटी द्वारा स्वागत कर उनकी होंसला अफजाई की गई ।  पर्यावरण सुरक्षा के लिए हौसलों की साइकिल पर सवार होकर भारत यात्रा पर निकले दंपती ने बताया कि घर से निकले तब जेब में पैसा नही था। रास्ते में मिलने वाले लोगों ने सहयोग किया। इसी के साथ वे हौसले से आगे बढ़ते रहे।  

अजमेर साइकिलिंग कम्युनिटी के अध्यक्ष ललित नागरानी, राजेंद्र गांधी,  जैकी खाँनचंदानी, तरुण राठौड़, सलीम बिर्दा, रईस अहमद, गिरिराज राठौड़, आदि ने दंपती का माल्यार्पण कर स्वागत किया । उनका उत्साहवर्धन करते हुए अजमेर के अनेक साइकिलिस्ट उनके साथ साइकिल चलाते हुए अजमेर सीमा पार कराई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ