Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : रामनगर में लाल मुंह के बंदरों का आतंक

अजमेर : रामनगर में लाल मुंह के बंदरों का आतंक

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
रामनगर में बढ़ रहे बंदरों के आतंक से कॉलोनी के लोग परेशान हैं। 15-30 के समूह में बंदर हाल के दिनों में इन क्षेत्रों में लगातार आ रहे हैं और कभी-कभी हिंसक होकर निवासियों पर हमला कर रहे हैं। निवासियों ने कहा कि बंदर पानी की टंकियों के ढक्कन खोल देते हैं, उनमें तैरते हैं, गमले तोड़ देते हैं और सूखने के लिए रखे कपड़ों को फाड़ देते हैं। बंदर लोगो के कपड़े तक फाड़ ने के साथ ही राहगीरों पर हमला भी कर रहे है। पंचोली चौराहा रामनगर अजमेर में बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं। बंदर घरों में लगे पौधों को खासा नुकसान पहुंचा रहे हैं। घर, दुकान और रसोई तक से बंदर सामान निकालकर ले जा रहे हैं। हालात यह हैं कि भगाने पर बंदर हिंसक होकर लोगों पर हमला करने लगे हैं।

पार्षद ज्ञानचंद सारस्वत ने कहा कि वार्ड में बंदरों को पकड़ने की मुहिम शुरु की गई है। इसमें पहले ही दिन चार बंदर पकड़े गए है, जिन्हें वन विभाग के सहयोग से शहर से करीब 40 से 50 किमी दूर जंगलों में छोड़ा जाएगा ताकि बंदर दुबारा शहर की ओर ना आ सकें।
उन्होंने बताया के बंदर पिछले 2-3 माह के दौरान घरों में लगे पौधों को उखाड़ना, अंदर घुसकर फ्रिज खोलकर फल-सब्जी ले जाना, किचन से खाने-पीने का सामान ले जाना, छतों पर पानी की टंकियों के ढक्कन खोलकर उसमें नहाना, पानी का नल खोलना सहित तरह-तरह के अन्य उत्पातों से लोग परेशान हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ