Ticker

6/recent/ticker-posts

बच्चो के भविष्य का आइना हैं शिक्षक - शुक्ला

बच्चो के भविष्य का आइना हैं शिक्षक - शुक्ला

संभागीय अध्यक्ष की अधिकारिक यात्रा संपन्न

उदयपुर (अजमेर मुस्कान)। लायन्स क्लब उदयपुर एलिट द्वारा संभाग 10 के संभागीय अध्यक्ष लायन नितिन शुक्ला की अधिकारिक यात्रा सम्पन्न कराई गई । इस अवसर पर आदिनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 11 में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ । 

एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 25 शिक्षको को माला दुप्पटा पहना कर श्रीफल एवम् मोमेंटो देकर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया । मुख्य वक्ता के रूप मे ऋतु भटनागर ने शिक्षको को उनकी शिक्षा के महत्व के बारे मे बताया कि किस प्रकार एक शिक्षक विधार्थियो को तराश कर उन्हे काबिल बनाता है । 

मुख्य अतिथि के रूप मे आर. एन. टी. मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ लाखन पोसवाल ने शिक्षक की पहली जिम्मेदारी के बारे मे बताया कि किस तरह से एक शिक्षक आगे बैठने वाले बच्चे के साथ साथ पीछे बैठने वाले बच्चो को भी बराबर शिक्षा दे सकता है और उनको समान अधिकार देकर उनको उनकी मंज़िल तक पहुँचा सकता है | कार्यक्रम मे संभागीय अध्यक्ष लायन नितिन शुक्ला की अधिकारिक यात्रा के दौरान क्लब के सेवा कार्यों से अवगत कराते हुए भावी योजनाओं की जानकारी दी गई । संभागीय अध्यक्ष ने लायंस क्लब के बारे मे जानकारी देते हुए लायंस के मुख्य सेवा गतिविधियों व उसके इतिहास आदि के बारे में बताया और इसी के साथ शिक्षा का अर्थ भी बताया गया । इससे पूर्व अतिथियों ने मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।  कार्यक्रम मे अध्यक्ष वंदना शुक्ला ने स्वागत भाषण दिया।  

इस अवसर पर सचिव मनीष बंसल, कोषाध्यक्ष राजकुमारी, संभागीय सचिव लायन अशोक चौधरी, एमजेएफ  लायन विष्णु सुहालका, विजय दीक्षित , ज्योति प्रकाश कुमावत, नरेश नागदा, रिंकू नागदा,ललित  ख़ाबया, उमेश मेनारिया,शरद जैन, पिंकी जैन, अरविंद जैन, रजनीश चित्तौडा, प्रियंका चित्तौडा, कैलाश केवलिया, दिलीप नागदा ने सहभागिता निभाई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ