Ticker

6/recent/ticker-posts

शौर्य ने किया शिक्षको का सम्मान

शौर्य ने किया शिक्षको का सम्मान

अजमेर (अजमेर मुस्कान) । 
लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा शनिवार को वैशालीनगर स्थित क्रेजी टेल रेस्ट्रोरेंट में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर शनिवार को शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया । 

एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले आठ शिक्षको को माला व दुप्पटा पहना कर श्रीफल एवम् प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिनमे दो अध्यापिकाएं नेत्रहीन हैं । इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व प्रांतपाल लायन ओ एल दवे ने कहा कि शिक्षक बच्चो के भविष्य की नीव हैं । जो ज्ञान शिक्षक बांटेगा, वही बच्चा ग्रहण करेगा । बेटी बचाओ की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने भी विचार रखे । इससे पूर्व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । स्वागत उद्बोधन क्लब अध्यक्ष लायन राजकुमारी पांडे ने दिया । मंच संचालन लायन सुनिता शर्मा एवम् लायन रीना श्रीवास्तव ने किया । आभार लायन सीमा शर्मा ने व्यक्त किया । कार्यक्रम के दौरान में सेवा कार्य  के तहत मीरशाह अली स्कूल की डिमांड पर स्टेशनरी एवम् पाठ्य सामग्री प्रदान की गई । सचिव लायन विनीता सिंह, कोषाध्यक्ष लायन मंजू बाला गुप्ता, जागृति केवलरमानी, डीसी क्वेस्ट लायन अंशु बंसल, लायन सुशीला राठौर , लायन मधु फतेहपुरिया, लायन अभिलाषा बिश्नोई, लायन ममता बिश्नोई , लायन शैलेष बंसल सहित अन्य उपस्थित थे।

ये शिक्षक हुए सम्मानित

नीलम जोशी प्रिंसिपल,  डॉ अनु सत्संगी व्याख्याता, गोपी खदानी वरिष्ठ अध्यापिका,  मंजूलता शर्मा अध्यापिका, शर्मिला यादव शारीरिक शिक्षक, मंजूलता उपाध्याय , विनीता गोधरा(ब्लाइंड), प्रेम प्रकाश गोठवाल (ब्लाइंड)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ