अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब अजमेर रॉयल द्वारा सेवा कार्यों के तहत दो जरूरतमंद व्यक्तियो को श्रवण यंत्र एवम् एक विद्यालय में 3 दरियां प्रदान की गई ।
एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम हर हाथ सेवा कार्यक्रम के तहत लायन पदमचंद जैन के सहयोग से 2 जरूरतमंद व्यक्तियो को सुनने के लिए श्रवण यंत्र दिए गए । इसी तरह लायन ओम प्रकाश सोनी की ओर से माध्यमिक विद्यालय में बच्चो के बैठने के लिए तीन दरिया दी गई ।
क्लब सचिव लायन अनिल सोनी ने बताया कि इस अवसर पर उपप्रांतपाल द्वितीय लायन रामकिशोर गर्ग, पूर्व प्रांतपाल लायन ओ एल दवे, लायन सुधीर सोगानी, लायन सतीश बंसल, संभागीय अध्यक्ष लायन लोकेश अग्रवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अमितप्रभा शुक्ला सहित अन्य उपस्थित थे । क्लब अध्यक्ष लायन शिवप्रसाद सोनी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
0 टिप्पणियाँ