Ticker

6/recent/ticker-posts

विकसित समाज में महिलाओ की भूमिका अहम : विजयवर्गीय

विकसित समाज में महिलाओ की भूमिका अहम : विजयवर्गीय

प्रदेश महिला मंडल का कार्यक्रम संपन्न

अजमेर (अजमेर मुस्कान) । अखिल भारतीय विजयवर्गीय महिला मंडल की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता विजयवर्गीय , नई दिल्ली ने कहा कि समाज तभी विकास करेगा, जब सभी एक दूसरे को सहयोग करते हुए कार्य करे । आज के समय में संगठित समाज ही लक्ष्यों को हासिल कर सकता हैं, बिखरा हुआ समाज अपनी पहचान खो देता हैं । ममता विजयवर्गीय पुष्कर रोड स्थित वृंदावन गार्डन रेस्ट्रोरेंट में मंडल की प्रदेश इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही थी । इस अवसर पर महिला मंडल की पूर्व अध्यक्ष प्रभा विजय, कोटा ने कहा कि सामाजिक बुराइयों एवम् रूढ़िवादी परंपराओं को छोड़ कर ही समाज आगे बढ़ सकता हैं, इनकी जंजीरों में बंधा व्यक्ति आधुनिक युग की दौड़ में हिस्सा नहीं ले पाएगा । वह पीछे ही रह जायेगा ।  निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष नम्रता विजय, राजगढ़ एवम् राष्ट्रीय महिला संयोजक संगीता विजय, कोटा , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रतिष्ठा विजय नई दिल्ली ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि विकसित समाज में महिलाओ की भूमिका अहम हैं । इससे पूर्व अतिथियों ने रामचरण महाराज की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । महिला मंडल की प्रदेशाध्यक्ष आभा गांधी ने स्वागत भाषण दिया । प्रदेश सचिव शारदा विजय, सांस्कृतिक सचिव अमिता बोरा,  श्वेता विजय, मिथलेश विजय ने अतिथियों का माला पहना कर स्वागत किया । मंच संचालन विजयलक्ष्मी विजय ने किया । आभार कोमल बिजावत ने व्यक्त किया । 

इस अवसर पर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश विजयवर्गीय, शहर अध्यक्ष रामचंद्र बीजावत , मीरां मंदिर संयोजक सत्यनारायण, पलटनबाजार अध्यक्ष ओमप्रकाश घेवर, उपाध्यक्ष राजेश मोदी, अमिता गांधी, बेला गांधी, हनुमान खुटेटा, सहित समाज के लोगो का सम्मान किया । कार्यक्रम में संध्या, उषा, पुष्पा, लता, अनुराधा,जगदीश, राजेंद्र, अनंत सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे । प्रदेश अध्यक्ष आभा गांधी ने उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिला सदस्यो को मोमेंटे देकर सम्मानित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ