Ticker

6/recent/ticker-posts

मानव जीवन सृष्टि की सिरमौर योनि, अन्य जीवो की भी सेवा करना हमार दायित्व : सरजूदास

श्री आनन्द गोपाल गौ शाला में पदाधिकारियो द्वारा सुन्दरकाण्ड व हनुमान चालीसा का पाठ

श्री आनन्द गोपाल गौ शाला में पदाधिकारियो द्वारा सुन्दरकाण्ड व हनुमान चालीसा का पाठ   

अजमेर (अजमेर मुस्कान) । श्री आनन्द गोपाल गौ शाला गोपाल कुण्ड मन्दिर बड़ी नागफणी बोराज रोड गौ शाला के पदाधिकारियों ने सोमवार को सुन्दर काण्ड का पाठ करके और हनुमान चालीसा का पाठ आयोजित करके, पूजन आरती करके महंत एवं संरक्षक सरजूदास के जन्मोत्सव के कार्यक्रम मनाया गया। 

मन्दिर एवं गौ शाला के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि कोषाध्यक्ष इन्दरचन्द पोखरना के नेतृत्व में महंत सरजूदास का वरिष्ठ नागरिक ज्ञानचन्द चपलोत के द्वारा माल्यार्पण करके और शाूल पहनाकर आर्शीवाद लिया। महंत सरजूदास ने इस अवसर पर अपने प्रवचनो में कहा कि मानव जीवन सृष्टि की सबसे सर्वश्रेष्ठ योनि है।इसलिए हमारा दायित्व है कि अन्य जीवो की,मानवता की एवं गौ माता की भी सेवा करके जीवन सफल बनाये। अध्यक्ष कालीचरणदास खण्डेलवाल, महासचिव रमेश लालवानी, कोषाध्यक्ष इन्दरचन्द पोखरना, नरेन्द्र कुमार खण्डेलवाल, वरिष्ठ पत्रकार राजेश लालवानी, समाज सेवी लत्ता भैरूमल बच्चानी एवं अन्य द्वारा महंत सरजूदास के जन्मोत्सव पर शुभकामनाएं प्रदान की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ