Ticker

6/recent/ticker-posts

राजीव गांधी युवा मित्र इन्टर्नशिप : सम्भाग स्तरीय कार्यशाला का हुआ शुभारम्भ

राजीव गांधी युवा मित्र इन्टर्नशिप : सम्भाग स्तरीय कार्यशाला का हुआ शुभारम्भ

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
राजीव गांधी युवा मित्र इन्टर्नशिप कार्यक्रम की तीन दिवसीय सम्भाग स्तरीय कार्यशाला का शुभारम्भ गुरूवार को जवाहर रंगमंच में किया गया।

आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के उपनिदेशक रामकुमार राव ने बताया कि गुरूवार को नव चयनित राजीव गांधी युवा मित्राें का तीन दिवसीय प्रशिक्षण जवाहर रंगमंच अजमेर में शुरू किया गया। प्रशिक्षण में संभाग के जिले के नव चयनित लगभग 390 राजीव गांधी युवा मित्रों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया जा रहा है। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस को संयुक्त निदेशक, संभागीय आयुक्त कार्यालय पुष्पा सिंह द्वारा दीप प्रज्जवल्लन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण में नव चयनित आरवाईएमपी को विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा उनके विभागों से संबंधित जनकल्याणकारी एवं फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। तत्पश्चात् समस्त आरवाईएमपी फील्ड में जाकर आमजन को योजनाओं की जानकारी देगें। वंचित परिवारों एवं व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलाने में सहायता करेगें। राज्य सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के क्रियान्वयन से अन्तिम छोर तक के लाभार्थी को योजना का लाभ मिल सकेगा।

उन्होने ने बताया कि प्रशिक्षण के प्रथम दिवस पर जयपुर से आरवाईएमपी प्रकोष्ठ प्रभारी सीता रामस्वरूप संयुक्त निदेशक, आयोजना द्वारा योजना के बारे में जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त शिक्षा विभाग से समीर शर्मा, पूजा शर्मा सीएम प्रकोष्ठ जयपुर, श्रम विभाग से प्रियंका चौहान, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी अरांई श्री अक्षय माली द्वारा सम्बन्धित विभागों के योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम में सांख्यिकी अधिकारी अनिल जैथलिया, रमेश कुमार दायमा, अनिल पारीक, सहायक सांख्यिकी अधिकारी प्रवीण शर्मा, सांख्यिकी निरीक्षक दिव्या गुर्जर, सूचना सहायक नीतू सोनी, सोनम गढवाल उपस्थित थे। मंच संचालन कृष्ण गोपाल शेखावत द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ