Ticker

6/recent/ticker-posts

राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल : फाइनल के मुकाबले हुए

राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल : फाइनल के मुकाबले हुए

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के अंतर्गत रविवार को फाइनल के लिए मुकाबले हुए।

जिला खेल अधिकारी रामनिवास चौधरी ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों में रविवार को सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल स्टेडियम चंद्रवरदाई नगर पर बास्केटबॉल का फाइनल मैच खेला गया। इसमें क्लस्टर 654 किशनगढ़ तथा क्लस्टर 505 अजमेर के मध्य खेल हुआ। इस खेल में अजमेर ने किशनगढ़ को 71-61 से हराया तथा वॉलीबॉल महिला फाइनल में अजमेर ग्रामीण तथा श्रीनगर के मध्य खेला गया। इस मैच में अजमेर ग्रामीण विजेता रही। साथ ही पुरुष वर्ग के प्रथम सेमीफाइनल में अरांई को हराकर अजमेर ग्रामीण फाइनल में पहुंची। द्वितीय सेमीफाइनल में किशनगढ़ को हराकर पीसांगन फाइनल में पहुंची। 

टेनिस बॉल क्रिकेट के पुरुष सेमीफाइनल मुकाबले के प्रथम सेमीफाइनल में  जीत दर्ज कर किशनगढ़ ग्रामीण ने फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल क्लस्टर 657 तथा क्लस्टर 505 पीसांगन के मध्य खेला गया। इसमें कलेक्टर 505 ने पीसांगन को हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया।

इस अवसर पर सौरभ बजाड़, अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी डॉ. दिनेश चौधरी, प्रशासनिक अधिकारी अजय तूनवाल, सहायक निदेशक भागचंद मंडरावालिया, कमलेश धानका, राकेश जोशी तथा एथलीट प्रशिक्षक शंकर लाल बुनकर उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ