Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस बच्चों के साथ मनाया

अजमेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस बच्चों के साथ मनाया

17 पौंड का केक काट, सेवा बस्ती के 73 बच्चों को 1 वर्ष शिक्षा के लिए लिया गोद

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अजमेर के राजेन्द्रपुरा हाथीभाटा की सेवा बस्ती में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिवस पर 73 बच्चों के साथ जन्म 17 को 17 पौंड का केक काटकर व प्रधानमंत्री के रूप में 9 वर्ष पूर्ण होने पर 9 प्रकार के विभिन्न उपहार के रूप में शिक्षण सामग्री सभी 73 बच्चों को वितरित किये गये।

भाजपा  राजस्थान के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर आचार्य हेमन्त आर्य द्वारा वैदिक विधि से यज्ञ कर आहूति देकर मोद के उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की।

इस अवसर पर 17 पौंड का केक काटा, उपहार स्वरूप 9 शिक्षण सामग्री वितरित करते हुए उन्हीं 73 बच्चों को अगले 1 वर्ष के लिए शिक्षा हेतु गोद लिया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह भी रहा कि बच्चे पढ़े लिखे और देश का गौरव बने। सभी को जागरूकता एवं राष्ट्रीय भक्ति की प्रेरणा दी गई।

बस्ती के बच्चों ने अपने जन्मदिवस की तरह ही मोदी का जन्मदिवस मनाया, आयोजन स्थल पर चारों ओर मोदीजी के कट आऊट लगे हुए थे, बच्चों के पसंददीदा व्यंजनों व गुब्बारें ने सभी का मन मोह लिया।

राजेन्द्रपुरा सेवा बस्ती साधु बस्ती के नाम से जानी जाती है यहां पर ढपली बजाने वालों के परिवार निवास करते है उन्होनें मोदी के लिए आशीर्वादनुमा और देशभक्ति गीत प्रस्तुत करते हुए शुभकामनाऐें दी।

सभी बच्चों व भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्त्ताओं ने हर-हर मोदी, घर-घर मोदी के नारे लगाकर मोदीजी को जन्मदिन की शुभकामानाऐं दी।

इस अवसर पर पूर्व विधायक हरीश झामनानी, शहर जिला मंत्री विक्रम सिंह, देहांत जिला उपाध्यक्ष भैरू गुर्जर, जिला कोषाध्यक्ष प्रवीण जैन, बजरंग मंडल अध्यक्ष महेन्द्र जादम,  मंत्री सुरेन्द्र कुमार माथुर, शक्ति केन्द्र प्रभारी गजेन्द्र सिंह गहलोत, विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक शैलेन्द्र सिंह, विधि प्रकोष्ठ उत्तर विधानसभा प्रभारी शुभम् नाथ योगी, पूर्व पार्षद अनीश मोयल, दुर्गा प्रसाद शर्मा, पूर्व जिला मंत्री रविन्द्र जसोरिया, विनीता जैमन, सावित्री शर्मा, माधवी स्टीफन, नीरज आर्य, अरूण अरोड़ा, वैभव दाधिच, ओजस्वी आर्य, मुकेश शर्मा, गोविन्द लाल शर्मा, शैलेश जैन, टीकम सैन, श्याम जैन, विक्रम, मुकेश महाराज, तुषार शर्मा, गोपाल चौधरी, मधुसुदन उपाध्याय, छगन पटेल, सहित स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ