Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंध इतिहास व सिंधी भाषा सिखने के लिए ऑनलाईन जुड़े देश-विदेश से लोग

आओ सिन्धी सिखें का ऑनलाईन व ऑफलाईन निःशुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ

सिंध इतिहास व सिंधी भाषा सिखने के लिए ऑनलाईन जुड़े देश-विदेश से लोग

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
आओ सिन्धी सिखें का ऑनलाईन व ऑफलाईन निःशुल्क प्रशिक्षण व सिंध से जुड़ी जानकारियां सिंध इतिहास एवं साहित्य शोध संस्थान द्वारा द्वितीय तल, श्री अमरापुरा सेवा घर, 423 प्रगति नगर, खेल मैदान के सामने कोटड़ा पर प्रारंभ हुआ। सैंकड़ों की तादाद में देश विदेश से जुड़े व्यक्तियों ने जानी सिंध के इतिहास व भाषा की जानकारी।

संस्थान के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि अचो त सिंधी सिखूं आओं सिंधी सीखें कक्षाऐं  का छठा स्तर प्रारम्भ हुआ। जो प्रत्येक सप्ताह रविवार को पांच सत्र रहेगें, प्रत्येक सत्र 10 मिनिट का होगा।

सिंधी भाषा को सीखने के लिए मुहिम चलाई जा रही। जिसके तहत रीता चन्दीरामनी ने सिंधी अक्षरों को लिखना सिखाया सिखाया, मीना तेजवानी ने सिंधी में गिनती का ज्ञान कराया, लक्ष्मण चंदीरमानी ने विभिन्न सवाल जवाब के माध्यम से सिन्धी समाज के रिश्तों, रंग, सब्जियां, शरीर के अंगों इत्यादि को सिंधी भाषा में बोलना सिखाया और जानकारी दी। जया जगवानी ने झूलेलाल सांई पर आधारित समर्पित भजन उवो हथ मथे करें बच्चों ने गुनगुनाया व सिखाया, राजेश टेकचंदानी ने सूत्रधार की भूमिका अदा की। सभी देशवासियों को सिंधी प्रांत सभ्यता में महापुरुषों की महिमा जानने हेतु प्रेरित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ