Ticker

6/recent/ticker-posts

बच्चों की निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन

बच्चों की निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन, अजमेर  के तत्वाधान में रविवार को निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें रेल कर्मचारियों के  6  से 15 वर्ष तक के 200 बच्चों ने भाग लिया । बच्चों की इस प्रतियोगिता में आयु के आधार पर तीन ग्रुप बनाये गये । प्रथम ग्रुप में 6 से 9 वर्ष, द्वितीय ग्रुप में 9 से 12 वर्ष  व तृतीय ग्रुप में 12  से 15 वर्ष तक के बच्चों ने  भाग लिया। अलग- अलग ग्रुप के बच्चों को अलग-अलग विषयों पर निबंध लिखने के लिए दिया गया ।

कचहरी रोड महाराष्ट्र मंडल के सामने स्थित अधिकारी क्लब अजमेर के अलावा आबूरोड, भीलवाड़ा तथा मारवाड़ जं में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई । 

निबंध के लिए दिये गये विषय इस प्रकार थे :-

प्रथम ग्रुप में  6 से 9 वर्ष  

मेरे दादा-दादी अथवा मेरी साइकिल अथवा मेरी पसंदीदा कहानी।

द्वितीय ग्रुप में 9 से 12  वर्ष 

आउटडोर गेम्स का महत्व  अथवा यदि मुझमें उड़ने की क्षमता होती अथवा जब में लिफ्ट में फंस गया।

तृतीय ग्रुप में 12  से 15  वर्ष 

आपकी पसंदीदा पुस्तक की समीक्षा अथवा चंद्रयान मिशन  अथवा जीवन में नियमित आदतों की आवश्यकता। 

इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन अजमेर मंडल की उपाध्यक्ष लीना दिवराया, सचिव वल्सला सिंह तथा उपसचिव श्वेता चौधरी व अन्य पदाधिकारी व रेल कर्मचारी उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ