Ticker

6/recent/ticker-posts

ऑलम्पिक खेल : कलस्टर के तुषार टांक बने चौम्पियन

फुटबॉल में नसीराबाद और अजमेर ग्रामीण फाइनल में

ऑलम्पिक खेल : कलस्टर के तुषार टांक बने चौम्पियन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ऑलम्पिक खेलो में दुसरे दिन कबड्डी, फुटबॉल, वॉलिबॉल, एथलेटिक्स, टेनिसबॉल क्रिकेट तथा बास्केटबॉल खेलो का आयोजन तोपदड़ खेल मैदान, चन्द्रवरदाई खेल स्टेडियम, डीएवी कॉलेज और सम्राट पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय में हुआ।

जिला खेल अधिकारी रामनिवास चौधरी के अनुसार कबड्डी महिला वर्ग में अजमेर ग्रामीण ने श्रीनगर को 33 पॉईन्ट से हराकर तथा किशनगढ़ ने अरांई को 35 पॉईन्ट से हराकर एवं पुरूष वर्ग में किशनगढ़ ने पीसांगन को 28 पॉईन्ट से हराया। किशनगढ़ (657)में अजमेर ग्रामीण को संघर्षपूर्ण मैच में एक पॉइंट से हराकर प्रवेश किया। बास्केटबॉल में किशनगढ़ (654) एवं कलस्टर (505) ने फाइनल में प्रवेश किया।

तोपदड़ा खेल मैदान में प्रभारी अरविन्द यादव ने बताया कि महिला फुटबॉल में अजमेर ग्रामीण ने अरांई ब्लॉक 4-0 से हराकर एवं पुरूष फुटबॉल में किशनगढ़ 658 ने पुष्कर को 7-0 से एवं नसीराबाद (116) ने किशनगढ़ (507) को ट्राइबेकर में 4-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फुटबॉल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि श्री शुम्भू सिंह लाम्बा, विशिष्ट अतिथि श्री राकेश प्रजापत रहे।

एथलेटिक्स के परिणाम इस प्रकार रहे

उन्होंने बताया कि 100 मीटर पुरूष मेें प्रथम मोहित, द्वितीय आर्यन, तृतीय राजेश, 100 मीटर महिला में प्रथम स्थान पर नन्दिनी, द्वितीय रेना, तृतीय रिद्विमा, 200 मीटर महिला में प्रथम कनिका सेन, द्वितीय मंजू तृतीय लक्ष्मी, 200 मीटर पुरूष में प्रथम तूषार, द्वितीय रधुनाथ, तृतीय मूलसिंह, 400 मीटर पुरूष में प्रथम लोकेश, द्वितीय अब्दुल, तृतीय प्रदीप और 400 मीटर  महिला वर्ग में प्रथम प्रियंका, द्वितीय वंशिका, तृतीय जिज्ञासा टांक रहे। टेनिसबॉल क्रिकेट में रविवार को सेमीफाइनल कलस्टर (657) एवं किशनगढ़ तथा दूसरा सेमीफाइनल कलस्टर (505) एवं पीसांगन के मध्य खेला जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ