जोधपुर (अजमेर मुस्कान)। सरदारपुरा ग्याहरवी सी रोड स्थित बाबा रामसापीर मन्दिर में भाऊ रामचंद्र साहिब की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। पूर्व महंत भाऊ कन्हैयालाल को भी याद किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ ने समाधि पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि अर्पित कर जयकारे लगाए। भगवंती देवी प्रकाश, पवन फुलवानी, पंडित प्रत्यक्ष शर्मा और देश विदेश से आए अनुयाइयों ने भी पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर कन्या पूजन और ब्रह्मभोज कराया गया। चो हा बोर्ड सेक्टर दस स्थित रामचंद्र पार्क में भजन संध्या आयोजित की गई।
0 टिप्पणियाँ