जोधपुर (अजमेर मुस्कान)। क्रिस्टल क्रोकरी की ओर से मरू गढ़ होटल में डिलर्स मीट का आयोजन किया गया।
क्रिस्टल क्रोकरी के चेयरमैन प्रभु ठारवानी ने बताया कि इस मीट में विभिन्न शहरों, कस्बों से आए व्यापारियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि आगामी दीपावली और वैवाहिक सीजन को देखते हुए आधुनिक और खूबसूरत सैंपल डिस्प्ले किए गए। सूर्यनगरी पहली बार एक साथ पांच कंपनियों ने संयुक्त रूप से अपने आइटम लॉन्च किए इसमें जेपी, जेपी प्लस, रॉक्स ल्यूमिनार्क,, गार्डन नीड, सुपरवेयर,ओशेन द्वारा तैयार सैंपल डेकोरेट किए गए। आयोजन में लक्की ड्रा भी खोलकर सिल्वर कॉइन भेंट किए गए।
ये रहे मौजूद
कुमार मयंक, मोहित पुंज,जितेंद्र पाल सिंह,रवि मदन,गौतम मल्होत्रा,अनिल गर्ग, जयकुमार गुरनानी ने विचार साझा किए। विनय,भावना ठारवानी ने आभार प्रकट किया। संचालन जेठानंद लालवानी ने किया।
0 टिप्पणियाँ