अजमेर (अजमेर मुस्कान)। चुनाव संबंधी काम में गंभीर लापरवाही बरतने पर अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के एक बी.एल.ओ. करण सिह को निलम्बित कर दिया गया है। वह जलदाय विभाग में कनिष्ठ सहायक पद पर कार्यरत है।
अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी परासाराम ने बताया कि विधानसभा चुनाव-2023 की तैयारियों, मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम, मतदान स्थल भौगोलिक स्थिति, मतदान स्थल पर आवश्यक सुविधाएं, घर घर सर्वे, पीडब्ल्यूडी मतदाता एवं 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं के सत्यापन, फार्म 6,7,8 की वर्तमान अद्यतन सूचना ऑफ, ऑन लाईन फीड करना इत्यादि कार्य नहीं कर चुनाव कार्यक्रम के प्रति गंभीर लापरवाही व आदेशों की अवेहलना बरतने के कारण लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 13 (ग) (ग) की प्रदत्त शक्तियों के तहत श्री करण सिंह, कनिष्ठ सहायक, कार्यालय सहायक अभियन्ता, जन स्वास्थ्य अभियान्ति्रकी विभाग वैशाली नगर अजमेर को निलम्बित किया गया है। करण सिंह विधानसभा क्षेत्र अजमेर उत्तर (100) की भाग संख्या 136 में बूथ लेवल अधिकारी है।
0 टिप्पणियाँ