अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अखिल भारतीय विजयवर्गीय महिला मंडल की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता चौधरी, नई दिल्ली एक दिवसीय यात्रा पर 12 सितंबर को अजमेर आ रही हैं ।
मंडल की प्रदेशाध्यक्ष आभा गांधी ने बताया कि इस दौरान ममता चौधरी विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेगी । अजमेर में प्रथम बार आगमन पर उनका स्वागत व अभिनंदन भी किया जाएगा । उनके साथ निर्वतमान राष्ट्रीय अध्यक्ष नम्रता विजयवर्गीय, राजगढ़, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती प्रतिष्ठा विजयवर्गीय, नई दिल्ली भी रहेगी । श्वेता विजय ने बताया कि प्रातः 11.15 बजे वैशालीनगर में पौधारोपण कर पौधे वितरित कर पंचशील स्थित कांजी हाउस में गायो को एक ट्रॉली ताजा हरी सब्जियां डाली जायेगी । प्रदेश सांस्कृतिक सचिव अमिता वोरा ने बताया कि इसी दिन सांय 4.30 बजे पुष्कर रोड स्थित वृंदावन गार्डन रेस्टोरेंट में अयोजित महिला मंडल के कार्यक्रम को सम्बोधित करेगी । साथ ही राष्ट्रीय कार्यक्रम एवम् आगामी रूपरेखा के बारे में महिलाओ से चर्चा करेगी ।
0 टिप्पणियाँ