Ticker

6/recent/ticker-posts

बारावफात की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बैठक आयोजित

बारावफात की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बैठक आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
जश्ने-ईद-मिलादुन्नबी (बारावफात) पर निकाले जाने वाले जुलूस के लिए की जाने वाली प्रशासनिक व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन शुक्रवार को अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर परसाराम की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

अतिरिक्त जिला मजिस्टे्रट परसाराम ने कहा कि आगामी 28 सितम्बर को बारावफात का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन जुलूस निकाला जाता है। जुलूस के सम्बन्ध में प्रशासनिक व्यस्थाओं के लिए बैठक आयोजित हुई। जुलूस प्रातः 10 बजे अन्दरकोट से दरगाह निजाम गेट से दरगाह बाजार, मोतीकटला, धानमण्डी, देहलीगेट से होते हुए हुए बारदरी तक होगा। यहां सलाम पेश किया जाएगा। जुलूस की प्रशासनिक व्यवथाओं के लिए विभिन्न विभागों को दायित्व सौपे गए।

उन्होंने कहा कि जुलूस के मार्ग में सड़कों का मरम्मत कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा। विभिन्न स्थानों पर झूलते तारों की पर्याप्त ऊंचाई तक ऊंचा सम्बन्धित एजेन्सी करेगी। बेसहारा पशुओं की धरपकड़ करने के लिए नगर निगम द्वारा अभियान चलाया जाएगा। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभााग समस्त लिकेज दूर कर पर्याप्त जलपूर्ती सुनिश्चित करेगा। जुलूस समाप्ति वाले स्थल पर नगर निगम द्वारा पर्याप्त क्षेत्र में टेन्ट लगाए जाएंगे। असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। साथ ही यातायात को आवश्यकतानुसार वेकल्पिक मार्गो पर चलाना सुनिश्चित हो।

इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक पूनम एवं गौरी शंकर, जलदाय विभाग के सम्पतलाल जीनगर, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्वीटी, सूफी इंटरनेशनल के सचिव नवाब हिदायत उल्ला ,अंजुमन सदस्य सैय्यद फजले हसन चिश्ती, गफ्फार काजमी, इंटरनेशनल के अध्यक्ष हाजी सरवर सिद्दीकी काजी मुन्नवर अली, अंजुमन शेखजादगान के अध्यक्ष सुब्हान चिश्ती, मदरसा बोर्ड के सदस्य मौलाना अय्यूब कासमी, पार्षद मोहम्मद शाकिर, आरिफ खान, अब्दुल नईम खान, आरिफ हुसैन, पंचायत अंदरकोटीयान के सचिव शफीक नवाब, इफ्तेखार सिद्दीकी, एस.एम. अकबर, कुरैशी समाज के अध्यक्ष हाजी रईस कुरैशी, सलमान खान, हुमायूं खान, आस्वद अली, सैय्यद गुलजार चिश्ती, अहसान मिर्जा, शकील अब्बासी, मौहम्मद इकबाल, पप्पू उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ