Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्ध के इतिहास को सम्भाल कर युवाओं को जोड़ना गर्व की बात - दत्ता

सिन्ध के इतिहास को सम्भाल कर युवाओं को जोड़ना गर्व की बात - दत्ता

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
सिन्ध के गोरवमयी इतिहास को सम्भालकर शोध संस्थान बनाना व युवाओं को शोध के लिए सहयोग करना अपने जीवन में सेवा की अनुठी पहल है, ऐसे विशाल सिंधु साहित्य एवं शोध संस्थान व बुजुर्गो की सेवा के लिए श्री अमरापुर सेवा घर (वृद्धाश्रम) तैयार करवाना एक प्रेरणा केन्द्र बना है जिसके लिए संस्थान के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी व उनके सहयोगी बधाई के पात्र है। ऐसे विचार  लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के ओएसडी राजीव दत्ता अपने परिवार सहित सिंधु साहित्य एवं शोध संस्थान व श्री अमरापुर सेवा घर पहुंच कर अवलोकन के समय कहें। श्री दत्ता ने बताया कि माननीय लोकसभा स्पीकर के साथ देश-विदेश में भ्रमण करते हुए समाज बन्धुओं के साथ मिलने का अवसर प्राप्त होता है, जहां पर ऐसे भामाशाहों ने समाज के जरूरत मंद परिवारों तक पुर्ण सहयोग के लिए समर्पण किया है।  संस्थान में श्री दत्ता जी के पधारने पर आश्रम में उपस्थित आवासियों को अपने हाथों से भोजन कराया। किशनानी ने आश्रम में चल रहे सेवा कार्यों में बालिकाओं के लिए सिलाई केन्द्र व युवाओं के लिए कम्प्यूटर कक्षाओं का भी अवलोकन करवाया।

नई संसद भवन में महाराजा दाहरसेन की मूर्ति स्थापित हो

कंवल प्रकाश किशनानी व महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने श्री दत्ता को माननीय स्पीकर लोकसभा को नई संसद भवन में सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन की मूर्ति स्थापित करने के लिए भेजे गए प्रस्ताव पर अमल करने की मांग की गई। जिस पर श्री दत्ता ने कार्यवाही का भरोसा दिलाया। समाज के सभी बंधुओं ने माला शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट किया।  उपाध्यक्ष दिनेश मूरजाणी ने स्वागत भाषण व आभार महासचिव हरी चंदनाणी ने प्रकट किया।

समारोह में उप पुलिस अधीक्षक महिपाल चौधरी, कैलाश, शंकर बदलाणी, जी.डी.वरिन्दाणी, राधा किशन आहूजा, अनिल तेजवाणी, ओमप्रकाश हीरानंदाणी, रमेश टिलवाणी, प्रेम केवलरामाणी, दीपक साधवाणी, नारी बागाणी, ईसर भम्भाणी, जसवंत गनवाणी, जया जगवाणी, रमेश मेघाणी, जयप्रकाश मंघाणी, डॉ भरत छबलाणी, प्रकाश जेठरा, अजय ठाकुर, अशोक मोतीरमाणी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ