Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर मंडल पर राजभाषा पखवाड़ा-2023 का शुभारंभ

अजमेर मंडल पर राजभाषा पखवाड़ा-2023 का शुभारंभ

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
सोमवार को राजभाषा पखवाड़ा-2023 का शुभारम्‍भ, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ की अध्‍यक्षता में माँ सरस्वती के माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। सर्वप्रथम मंडल रेल प्रबंधक द्वारा महाप्रबधंक, उ.प.रेलवे, जयपुर के हिंदी दिवस संदेश का वाचन किया गया।

तत्‍पश्‍चात मंडल रेल प्रबंधक महोदय की अध्‍यक्षता में अजमेर मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अपर मंडल रेल प्रबंधक, परिचालन, अपर मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक सहित अजमेर‍ मंडल के शाखाधिकारी एवं स्‍टेशन राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति के प्रमुख, प्रतिनिधि शामिल हुये। इस अवसर पर अधिकारियों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी  किया गया।  

मंडल पर राजभाषा पखवाड़ा का आयोजन 18 से 29 सितंबर तक किया जाएगा। इस दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए विभिन्‍न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ