Ticker

6/recent/ticker-posts

स्थाई प्रोजेक्ट के माध्यम से लायंस की इमेज बिल्डिंग बनाए - गर्ग

एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न

स्थाई प्रोजेक्ट के माध्यम से लायंस की इमेज बिल्डिंग बनाए - गर्ग

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। 
लायंस इंटरनेशनल प्रान्त 3233 ई2 के संभाग 7 की प्रशिक्षण कार्यशाला पाठशाला रविवार को  पंचशील बी ब्लॉक स्थित अस्तित्व के सभागार में संभागीय अध्यक्ष लायन लोकेश अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई । 

एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि संभाग सात के अंतर्गत आने वाले सभी क्लब्स के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं प्रथम उपाध्यक्ष के लिए आयोजित यह कार्यशाला प्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई । इस अवसर पर श्री गर्ग ने कहा कि स्थाई प्रोजेक्ट कर के हम लायंस की छवि निर्माण कर सकते हैं । इससे आमजन में लायंस की विशिष्ठ पहचान बनेगी । अभिरुचि शिविर में केबिनेट मेंबर्स एवम् नए लायन सदस्यो को भी विशेष रूप से लीडरशिप एवम् एलसीआईएफ के बारे में पूर्व प्रांतपाल लायन सतीश बंसल ने जानकारी सुलभ करा कर प्रशिक्षित किया, जो उनके लिए उपयोगी सिद्ध होगी । संभागीय सचिव घेवरचंद नाहर ने बताया कि उपरोक्त कार्यशाला मे प्रशिक्षक के रूप मे उपप्रांतपाल लायन श्यामसुंदर मंत्री, कुचामनसिटी ने संस्कार निर्माण,  पूर्वप्रांतपाल लायन ओ एल दवे ने समय प्रबंधन पर अपने विचार रखे । लायन सुधीर सोगानी अजमेर, ने लायंस प्रश्नोंतरी के माध्यम से उपस्थित जनों का ज्ञान बढ़ाया ।  लायन निशांत जैन भीलवाड़ा, ने टीम चयन एवम् उनके कार्य पर प्रकाश डालते हुए क्लब सचिवों को उनके कार्य क्षेत्र के बारे में बताया। क्लब कोषाध्यक्षो को लायन डी के अग्रवाल, जोधपुर ने व्यवस्थित हिसाब किताब रखने का प्रशिक्षण दिया । लायन अभिषेक खजांची ने डिस्ट्रिक ऐप के बारे में विस्तार से जानकारी दी । इससे पूर्व अतिथियों ने मेल्विन जॉन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । ध्वज वंदना लायन अंशु बंसल ने की । मंच संचालन लायन सतीश बंसल ने किया । आभार लायन लोकेश अग्रवाल ने व्यक्त किया ।  कार्यशाला में अजमेर, किशनगढ़, ब्यावर, केकड़ी, परबतसर के सभी क्लब्स के सभी सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अमितप्रभा शुक्ला, लायन नयनासिंह, लायन अविनाश पाटनी के नेतृत्व में भाग लिया ।  

इस अवसर पर लायन पंकज सोलंकी, लायन आभा गांधी, लायन विनिता अग्रवाल, लायन वीना उप्पल, लायन आर पी गुप्ता, लायन संदीप दोसी, लायन अनिल छाजेड, लायन राजकुमारी पांडे, लायन पी के शर्मा, लायन अशोक गुप्ता,लायन रोहित मेहता, लायन इकबाल मोहमद सहित अन्य उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ