जोधपुर (अजमेर मुस्कान)। विश्व हिंदू परिषद- बजरंग दल के गांधी मैदान में हुए सनातन हिंदू एकता के हिंदू शक्ति संगम कार्यक्रम में लक्ष्मण खेतानी राम तोलानी गणेश बिजानी भरत आवतानी पूनम मोतीयानी की देखरेख में सिंधु भवन शहीद हेमू कालानी चौराहा सरदारपुर से एक विशाल रैली निकाली गई, जिसका समापन गांधी मैदान में हुआ महिला मंडल की महिलाएं व सिंधी समाज के प्रबुद्ध जन व पदाधिकारी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए, जिसमे दीपा असी, काजल बुलचंदानी कोमल सतवानी सीमा कलवानी समस्त महिला मंडल, चतुरमल शेरवानी, दीपक मोरदानी कमलेश लिमानी भरत पहलवानी लक्ष्मण शर्मा सोनू छूगानी मोहित केसवानी संजय रामनानी पार्षद नरेंद्र फीतानी सुनील राजू संभवाणी पायल हेमंत जानियानी और पाकिस्तान से आकर बसे हमारे सिंधी परिवारों के परिजन सहित पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के पदाधिकारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ