दिए व्यवस्थाओं की चाक चौबन्द करने के निर्देश
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा मंगलवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों का अभिनन्दन किया जाएगा। इसकी व्यवस्थाओंं के सम्बन्ध में जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आनन्द भालेराव ने तैयारियों से अवगत कराया।
जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने कहा कि राज्यपाल कलराज मिश्र के किशगनढ़ आगमन के समय समस्त व्यवस्थाएं चाक चौबन्द होनी चाहिए। पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा एवं यातायात की जिम्मेदारी निभाई जाएगी। समस्त कार्यक्रम स्थलों पर कार्यपालक में मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। राज्यपाल मिश्र के लिए निर्धारित प्रोटोकोल की पालना की जाएंगी। चिकित्सा विभाग उपचार आदि की व्यवस्था देखेगा। खाद्य सामग्री की जांच जिला रसद अधिकारी द्वारा की जाएगी। पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनन्द भालेराव ने कहा कि राज्यपाल कलराज मिश्र दोपहर 12 बजे विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। उनके द्वारा भारत का स्वतन्त्रता संग्राम 1957 से 1947 तक प्रदर्शनी का निरीक्षण किया जाएगा। इसके पश्चात नेक कक्ष का भ्रमण करने के उपरान्त विश्वविद्यालय सभागार में प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। यहां आयोजित कार्यक्रम में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को पुरस्कार एवं अभिनन्दन प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह सहित समस्त विभागीय अधिकारी एवं आयोजन से जुडे़ विश्वविद्यालय के स्टाफ उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ