Ticker

6/recent/ticker-posts

महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे का अजमेर मंडल दौरा


अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
शनिवार को महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे विजय शर्मा अजमेर मंडल के दौरे पर अजमेर पहुंचे और अंतर मंडलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। 
महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे का अजमेर मंडल दौरा

महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे ने इस समारोह में सांस्कृतिक प्रतियोगिता की  विभिन्न कलाओं के विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता के अंतिम दिन नृत्य प्रतियोगिता में 7 टीमों में से अजमेर मंडल की टीम ने शानदार प्रस्तुति देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। महाप्रबंधक विजय शर्मा ने प्रतियोगिता के प्रतिभागियों की की शानदार प्रस्तुति पर प्रसन्नता व्यक्त की और विजेता बनने पर बधाई दी। महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे ने अजमेर मंडल खेलकूद संघ के तत्वाधान में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच भी देखा जिसमें इलेक्ट्रिक टीआरडी विभाग और इंजीनियरिंग विभाग के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें इलेक्ट्रिक टीआरडी विभाग ने जीत दर्ज की। 

महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे के साथ अपर महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे गौतम अरोरा व मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ सहित मुख्यालय व मंडल के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे ने विजेता और उपविजेता टीम को शील्ड तथा टीम के सदस्यों को मोमेंटो प्रदान कर हौसला की और बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ