अजमेर (अजमेर मुस्कान) । ग्रीन आर्मी के स्थापना दिवस पर ग्रीन ग्रहणी द्वारा मानसरोवर कॉलोनी में 70 पौधे लगाए गए ।
प्रवक्ता राजेंद्र गांधी ने बताया कि अजमेर को हरियाली युक्त बनाने के उद्देश्य के लिए स्थापित ग्रीन आर्मी को सात वर्ष हो गए, उस उपलक्ष में दस गुना 70 पोधे ग्रीन ग्रहणी द्वारा लगाए गए । ग्रीन ग्रहणी की नीलू गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर मिठाई वितरित की गई । ग्रीन अजमेर बनाने का संकल्प लिया । साथ ही आमजन को पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाने, प्लास्टिक उपयोग कम करने के लिए जागरूक किया ।
कार्यक्रम में सिद्ध भटनागर, ऐश्वर्या सांखला, अभय भार्गव, कुलदीप सिंह, पूर्णिमा सिंह, सुमन बंब, वेणु रेजा, विन्नी गुप्ता, अक्षिता सांखला, राजेंद्र गांधी, अन्हाद गुप्ता, रजनीश टांक, कपिला सांखला सहित ग्रीन आर्मी के सदस्य एवम् क्षेत्रवासी मौजूद थे ।
0 टिप्पणियाँ