पौधारोपण कर प्रकृति संतुलन का दिया संदेश
अजमेर (अजमेर मुस्कान) । आने वाली पीढ़ी के लिए स्वच्छ हवा, शुद्ध पानी की उपलब्धता रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी हैं । आज अगर प्रकृति संतुलन को सही नही रखा, तो भावी पीढ़ी को जहरीली हवा पानी मिलेगा । उक्त उद्धार अखिल भारतीय विजयवर्गीय महिला मंडल की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता विजयवर्गीय,नई दिल्ली ने वैशालीनगर में पौधारोपण करते हुए कहे ।
प्रदेश अध्यक्ष आभा गांधी ने बताया कि इस अवसर पर नीम, अशोक, गुलमोहर के 7- 8 फुट के पौधे ट्री गार्ड सहित लगाए गए । जिसमे राजेंद्र गांधी का सहयोग रहा । इस अवसर पर निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष नम्रता विजय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रतिष्ठा विजय, प्रदेश सचिव शारदा विजय, संध्या विजय, अनुराधा विजय, मिथलेश विजय, जगदीश विजयवर्गीय, नीलू विजय सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ