अजमेर (अजमेर मुस्कान)। वैशालीनगर सागरविहार कॉलोनी स्थित बड़कालेश्वर मंदिर में चल रहे दस दिवसीय गणेश महोत्सव का गणेश मूर्ति विसर्जन के साथ समापन हुआ । कार्यक्रम संयोजक प्रियंका शर्मा एवम् वीना बंसल ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर परिसर की विशेष सजावट कर गणेश जी के आकर्षक श्रृंगार किया गया । दस दिनों तक रोजाना कार्यक्रम आयोजित किए गए । इस अवसर पर छप्पन भोग भी लगाया गया । महिला मंडल द्वारा गणेश के भजनों की प्रस्तुति दी गई । गणेश स्तुति की गई । तत्पश्चात रोजाना आरती कर प्रसाद वितरित किया गया । सह संयोजक डॉ वीना चौधरी ने बताया कि आज ढोल धमाकों के साथ मूर्ति का विसर्जन आजाद पार्क में स्थापित कुंड में किया गया । सभी ने गणपति बप्पा मौर्या के जयकारे लगाते चल रहे थे । इस अवसर पर आभा गांधी, कोशल्या देवी, नगीना चतुर्वेदी, अनिता राठी, मीनाक्षी, बबली, उषा, राजेंद्र गांधी, कमलेश चौधरी, वर्षा, लेखराज बंसल, अनिल अग्रवाल, गुलजार, पियूष सहित अन्य उपस्थित थे ।
इसी तरह वैशाली नगर में शिव हनुमान मंदिर में मिट्टी से बनाई गई गणेश प्रतिमा का विसर्जन मंदिर परिसर में ही बनाए गए कुंड में किया गया । संयोजक नीलू गुप्ता ने बताया कि लेडीज क्लब द्वारा दस दिन तक हर्षोल्लास के साथ आयोजन किए गए । गणेश विसर्जन के बाद मिट्टी को प्रसाद स्वरूप सभी महिलाओं को दी गई ताकि वे अपने घरों में तुलसी के गमलो में डाल सके । पुजारी राजकुमार शर्मा ने मंत्रोच्चार एवम् विधि विधान से मूर्ति विसर्जन किया ।
0 टिप्पणियाँ