वरिष्ठ महिलाओं का किया सम्मान
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर विजयवर्गीय महिला मंडल द्वारा समाज की वरिष्ठ महिलाओ को सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर अखिल भारतीय विजयवर्गीय महिला मंडल की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम् महासभा की उपाध्यक्ष प्रभा विजय ने वैशालीनगर स्थित वृंदावन गार्डन रेस्टोरेंट में अयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि बुजुर्ग हमारे लिए अनुभव की खान के समान हैं । जीवन की समझ उनसे बेहतर किसी के पास नही होती । उनका शरीर भले ही थक गया हो, लेकिन वे हमारे लिए अनमोल निधि हैं । प्रदेश अध्यक्ष मिथलेश विजय ने बताया कि इस अवसर पर समाज की वरिष्ठ महिलाओं पुष्पा देवी, राजेश्वरी देवी, प्रेम देवी, मोहिनी देवी, सीता देवी को दुप्पटा व माला पहना कर श्री फल भेट कर सम्मानित किया गया । राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता विजय ने कहा कि जिनके पास बुजुर्गो का साया हैं, उनसे सुखी कोई नही । उनका सम्मान करे, आदर करे ।
इस अवसर पर निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष नम्रता विजय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रतिष्ठा विजय, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष आभा गांधी, प्रदेश सचिव शारदा विजय, अमिता वोरा , अनिता मोदी, संध्या विजय, विजयलक्ष्मी विजय, सुनिता बीजावत सहित अन्य उपस्थित थे । मंच संचालन कोमल बीजावत ने किया । आभार श्वेता विजय ने व्यक्त किया ।
0 टिप्पणियाँ