Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने मतदान केंद्र का किया निरीक्षण

जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने मतदान केंद्र का किया निरीक्षण

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। 
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित एवं जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बुधवार को सराना, सरवाड़ तथा केकड़ी के संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान केकड़ी के 4 बूथ, सरवाड़ के 2 बूथों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इसके साथ ही संदिग्ध लोगों पर विशेष नजर रखने को कहा गया।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में बिना किसी प्रभाव के निष्पक्ष कार्य करें। बूथवार संदिग्ध लोगों की पहचान की जाए और उन पर विशेष नजर रखी जाए। किसी भी प्रकार की अराजकता उत्पन्न न हो इसका पूरा ध्यान रखे। मतदान केंद्र पर सफाई, पेयजल, शौचालय व्यवस्था दुरस्त रखने के निर्देश दिए। आदर्श आचार संहिता का ध्यान रखते हुए चुनाव आयोग की गाइड लाइन का पालन करें।

उन्होंने  मतदान केंद्र में उपस्थित बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान केंद्र पर सभी व्यवस्था सुदृढ़ रखें । पुलिस अधिकारियों को कानून व्यवस्था तथा संवेदनशील केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात के संबंध में निर्देश दिए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ